कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपनी 'ईडेन गार्डेन्स' के नाम पर रखा अपनी बेटी का नाम, वजह है बेहद खास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Carlos Brathwaite Names Newborn Daughter Eden Rose

वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) की पत्नी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. जिसका नाम काफी दिलचस्प है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम भारत के विख्यात स्टेडियम के नाम पर रखा है. इसकी एक खास वजह भी है. भारत के फैंस उनके इस नामकरण से काफी खुश भी हैं. अब कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite Daughter Name) ने क्या नाम रखा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

भारत के स्टेडियम के नाम पर इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने रखा अपनी बेटी का नाम

Carlos Brathwaite Newborn Daughter

दरअसल वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने बेटी का नाम कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन (Eden Garden) के नाम पर रखा है. इसी मैदान पर उन्होंने साल 2016 में टी20 विश्व कप का फाइनल खेला था और इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स को लगातार 4 छक्के जड़कर खिताब जिताया था. कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) ने अपनी बेटी के इस नामकरण का अनाउंसमेंट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया है.

उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन के नाम पर अपनी बेटी का नाम ईडन रोज रखा है. ये उनके क्रिकेट करियर का सबसे यादगार स्टेडियम रहा है. नाम का अनाउंसमेंट करने के साथ ही 33 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं और उसे खास कैप्शन भी दिया है.

ईडन गार्डन स्टेडियम के नाम पर रखा बेटी का नाम

Carlos Brathwaite Newborn Daughter Name Eden

वेस्टइंडीज के बल्लेज ने बेटी की तस्वीर के कैप्शन में लिखा,

"नाम याद रखें ईडन रोज ब्रैथवेट. उन्होंने इस मौके पर अपनी बेटी से कहा कि आप इंतजार के लायक थे. आप खूबसूरत हैं. डैडी ने आपको पूरे दिल से प्यार करने का वादा किया है."

इसके साथ ही उन्होंने पत्नी की भी तारीफ की और कहा,

"आप एक मजबूत और बेहद खूबसूरत पत्नी हैं और मुझे पता है कि आप एक अच्छी मां साबित होंगी. मैं आप दोनों से बेहद प्यार करता हूं."

View this post on Instagram

A post shared by Carlos Brathwaite (@ricky.26) 

बता दें कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) ने वेस्टइंडीज की ओर से अपना आखिरी मैच अगस्त 2019 में भारत के खिलाफ ही खेला था. ये बल्लेबाज टी20 लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल चुके हैं. उनको आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Carlos Brathwaite