IPL में घमंड की वजह से बर्बाद हुए यह 3 खिलाड़ी, हमेशा के लिए खत्म हो गया करियर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
careers-of-suresh-raina-sarfaraz-khan-and-shakeel-al-hasan-were-ruined-due-to-bad-attitude-in-ipl

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन शुरू हो चुका है. दुबई में हुई नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों की किसम्त चमकी है. जबकि स्टीव स्मिथ, करुण नायर और जोश हेजलवुड जैसे कई बड़े नामचीन खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. बता दें कि कुछ प्लेयर्स का IPL से खराब आचरण और एटीट्यूट के चलते करियर बर्बाद हो गया. आज हम आपको इस लेख में 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने रहे हैं, जिनका IPL में घमंड उन्हें ले डूबा. इसके बाद इसका असर इनके करियर पर भी अच्छा खासा पड़ा.

1. शाकिब अल हसन

  • बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और घातक ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का नाम इस लिस लिस्ट में टॉप पर आता है. वह क्रिकेट में सबसे झगड़ालू क्रिकेटर्स की सूची में शामिल होते हैं.
  • शाकिब अल हसन मैदान पर अपने झगड़ों के लिए काफी चर्चित हैं. उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग के दौरान लाइव मैच में अंपायर के सामने स्टंप्स लात मारी थी. आईपीएल में भी उनकी विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों के साथ नोकझोंक देखने को मिल चुकी है.
  • आईपीएल 2022 की नीलामी में बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कोई खरीदार नहीं मिला.
  •  IPL 2024 में उनके अनसोल्ड होने की एक बड़ी वजह उनके व्यवहार को भी माना जा सकता है. बता दें कि शाकिब ने IPL में 71 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 793 रन और 63 विकेट लिए हैं.

2. सुरेश रैना

  • सुरेश रैना IPL के सबसे महान खिलाड़ियों में एक है. जिन्होंने CSK के लिए काफी रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 205 कैच भी लपके हैं इसके अलावा रैना IPL में 200 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में शुमार होते हैं.
  • बता कि IPL में रैना ने 205 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक की मदद से इन 205 मैचों में उनके नाम 5528 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह रही कि रैना 30 बार नॉट आउट रहे हैं.
  • वहीं रैना के IPL करियर का अंत साल 2020 में देखने को मिला जब वो इस सीजन को खेलने दुबई तो पहुंचे. लेकिन बिना एक भी मैच में हिस्सा लिए वापस हमवतन लौट आए थे. कोरोना के दौरान हुए इस सीजन में उनके धोनी के साथ अनबन की खबरें सामने आई थीं. हालांकि दोनों ने ही इस मामले पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया था. लेकिन रैना ने इसकी वजह फैमिली बताई थी.
  • जबकि सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन सुरेशा रैना की इस हरकत के खिलाफ बयान देते हुए उन्हें फटकार भी लगाई थी. जिसके बाद रैना और माही के बीच विवाद की खबरों को उड़ान मिली थी.
  • इस घटना के बाद किसी भी फ्रेंचाइजी ने रैना को साल 2021 में हुए मेगा ऑक्शन में भाव नहीं दिया और वह अनसोल्ड रहे. रैना को इस खराब एटीट्यूट के चलते IPL में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके बाद आखिर में उनका करियर आईपीएल से खत्म हो गया.

3. सरफराज खान

  • इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान का है. सरफराज खान रणजी में लगातार रन बनाने के बावजूद काफी इंतजार करना पड़ा.
  • इस देरी के पीछे बीसीसीआई के गुप्त सूत्र ने बताया कि सरफराज को मैदान पर खराब व्यवहार के चलते डेब्यू में देरी हो रही है. इसके अलावा एक बार उन्हें घरेलू क्रिकेट में गलत ईशारा करने पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
  • IPL का 17वां सीजन खेला जा रहा है. उन्हें दिल्ली की टीम ने रिलीज कर दिया था. लेकिन, किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
  • सरफराज खान ने आईपीएल में 50 मैच खेले हैं, जिसमें 22 की औसत से 585 रन बनाए हैं. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केवल 4 मैच ही खेल पाए थे.
  • हैरानी तो तब हुई जब आईपीएल 2024 ऑक्शन में सरफराज खान के नाम पर दोनों ही राउंड में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड ही रहे.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 जीतने के लिए धोनी ने लिया दुश्मन का सहारा, 9 साल पुरानी भुलाई रंजिश, अब CSK को 6वीं बार बनाएंगे चैंपियन

ipl suresh raina SHAKIB AL HASAN Sarfaraz Khan IPL 2024