IPL 2023 की वजह से बर्बाद हुआ केन विलियमसन का करियर, वर्ल्ड कप से होना पड़ा बाहर, खुद बोर्ड ने दिया ऐसा बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023 की वजह से बर्बाद हुआ केन विलियमसन का करियर, वर्ल्ड कप होना पड़ा बाहर, खुद बोर्ड ने दिया ऐसा बयान

न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson)आईपीएल 2023 के खेले गए पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थें. यह मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा था. मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे केन विलयमसन कुछ रन बचाने की कोशिश में बूरी तरह चोटिल हो गए थे. बाद में उन्हें टीम के स्पोर्ट स्टाफ को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. इसी बीच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बड़ा झटका दिया है. साथ ही विश्व कप से केन के बाहर होने की खबर आग की तरह फैल गई है.

विश्व कप से बाहर हुए केन विलियमसन!

publive-image

सोशल मडिया पर केन को लेकर चर्चाएं तेज़ हो रही हैं और ये दावा किया जा रहा है कि क्रूसिए लिगामेंट की वजह से केन विलियमसन (Kane Williamson) विश्व-कप से बाहर हो जाएंगे. गौरतलब है कि वनडे विश्व-कप 2023 का आयोजन भारत में ही हो रहा है और 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच इसका अगाज़ हो सकता है. वहीं केन विलयमसन तीन हफ्ते के अंदर अपनी सर्जरी करवा सकते है. इस लिहाज़ से उनका अपने देश के लिए वापसी करना काफी कठिन माना जा रहा है. केन अपने देश के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी है अगर वह विश्व-कप 2023 से बाहर हो जाते हैं तो न्यूज़ीलैंड के लिए ये खतरे की घंटी से कम नहीं.

साल 2019 में किया दमदार प्रदर्शन

publive-image

गौरतलब है कि केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी के दौरान न्यूज़ीलैंड को साल 2019 विश्व-कप फाइनल तक का सफर कराया था.  विश्व कप फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था और इंग्लैंड ने कीवी टीम को मात देकर विश्व चैंपियनशिप का ताज अपने नाम किया था. केन विलयमसन ने विश्व-कप के दौरान 578 रन जड़े थे. इस टूर्नामेंट में केन ने वेस्टइंडिज के खिलफ 148 रन का सर्वाधिक पारी भी खेली थी. विश्व-कप 2023 में केन विलयमसन का बाहर होना न्यूज़ीलैंड को काफी महंगा पड़ सकता है. वह अपने दम पर साल 2019 में न्यूज़ीलैंड को फाइनल में लेकर गए थे.

चोट के बाद केन विलियमसम ने दिया भावुक होने वाला बयान

publive-image

दरअसल आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान ही केन विलियमसन सीमा रेखा के पास चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने भावुक होने वाला बयान दिया और कहा,

"मैं अपनी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और न्यूज़ीलैंट क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में मुझे काफी स्पोर्ट मिला, खेल में ऐसा चोट लगना निराशाजनक है लेकिन अब मैं अपनी होने वाली सर्जरी पर ध्यान दे रहा हूं. इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन मैं मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हूं"

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 8वें मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में शिखर धवन ने मारी लंबी छलांग, तो खतरे में मार्क वुड की पर्पल कैप

kane williamson World Cup 2023 Gujarat Titans IPL 2023 ODI World Cup 2023