21 की उम्र में ही बर्बाद हो गया इस खिलाड़ी का करियर, रोहित-गिल का है सबसे खतरनाक रिप्लेसमेंट

Published - 06 Oct 2023, 08:47 AM

Career of Yashasvi Jaiswal who is being considered as Rohit Sharma's replacement may end due to flop

Rohit Sharma: भारत की एक टीम जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तयारी कर रही है। तो वही दूसरी टीम चीन में हो रहे एशियन गेम्स 2022 में खेल रही है । इसी क्रम में आज यानी शुक्रवार को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया । इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया । हालांकि भारत ने यह मैच जीत लिया, लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया । खास बात ये है कि ये खिलाड़ी भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह लेने का प्रबल दावेदार है ।

खतरे में रोहित-गिल की जगह लेने वाले बल्लेबाज का करियर

Yashasvi jaiswal

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल हैं। मालूम हो कि एशियन गेम्स 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में यशस्वी जयसवाल का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए । जयसवाल गोल्डन डक का शिकार बने । यानी इस मैच में वो जीरो पर आउट हो गए। मालूम हो कि जायसवाल को टीम इंडिया के भविष्य के ओपनर बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है । फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

जायसवाल के प्रदर्शन को देखकर फैंस निराश

Yashasvi jaiswal (4)

लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ यशस्वी जायसवाल मिलकर टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं । हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में यशस्वी का प्रदर्शन देखकर सभी फैंस निराश हैं । पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर शतक लगाने वाले जयसवाल इस मैच में शून्य पर आउट हो गए। यह किसी भी भारतीय फैन को पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में अब अगले मैच में जयसवाल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी ।

इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के अलावा इस मैच में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में तिलक वर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 1 विकेट लिया और 55 रनों की नाबाद पारी खेली। तिलक के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में साई किशोर का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 4 ओवर फेंके और 10 रन देकर 3 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज़ अहमद ने एक-एक विकेट लिया। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया ।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: रूतुराज-तिलक ने बल्ले से मचाई तबाही, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदकर भारत ने फाइल में की शानदार एंट्री

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर