भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की टीम इंडिया में वापसी अब नामुमकिन होती नजर आ रही है। आगामी रणजी के सीजन के लिए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से 84 खिलाड़ियों की संभावित सूची जारी की है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत को भी शामिल किया है। लेकिन तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम लिस्ट से गायब है।
गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिना घरेलू क्रिकेट खेले अब किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाएगी। इसी के चलते विराट कोहली को भी संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़िए- पैट कमिंस को इस 10वीं रैंकिंग की टीम ने दी सरेआम धमकी, इस वजह से बताया भीगी हुई बिल्ली
रणजी खेलते नजर आएंगे Virat Kohli
भारत के स्टार बल्लेबज और मॉडर्न डे क्रिकेट के मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) को दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी रणजी सीजन के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है।
फिलहाल विराट (Virat Kohli) रणजी मैच खेलेंगे या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा क्योंकि बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन सीरीज में विराट कोहली की अहमियत टीम के लिए बहुत ज्यादा हो जाती है।
टीम इंडिया में ईशांत शर्मा की वापसी मुश्किल
दिल्ली की रणजी टीम में संबावित 84 खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम गायब है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब उनकी टीम इंडिया में वापसी के सभी दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। टीम मैनेजमेंट पहले से ही जाहिर कर चुका है कि भारतीय टीम में उसी खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा जो घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर के दिखाएगा। इसी के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत जैसे नामों को भी इस सूची में जगह दी गई है।
शानदार रहा ईशांत शर्मा का करियर
ईशांत शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को अच्छा दोस्त माना जाता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने दिल्ली के लिए बहुत क्रिकेट खेला है। ईशांत शर्मा के टीम इंडिया के साथ टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 105 टेस्ट मैच खेले हैं।
तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी के साथ उन्होंने 11 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करने वाले ईशांत ने साल 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबले कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल था।
यह भी पढ़िए- कानपुर टेस्ट से पहले विराट कोहली पर गिरी गाज, मैच से पहले ही लगा तगड़ा झटका