Career of Umran Malik who debuted in team-india at the age of 22 is on the verge of ruin at the age of 24

Team India: भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होने जा रही है. इस श्रृंखला में कई युवा भारतीयों को मौका दिया गया है. लेकिन, कुछ को सीधे नजरअंदाज कर दिया गया है, जो एक समय पर टीम इंडिया के भविष्य माने जाते थे.

इसी लिस्ट में एक ऐसे गेंदबाज को शामिल किया गया है जिसकी तुलना जसप्रीत बुमराह से होती थी और 22 साल की उम्र में उन्हें डेब्यू मिला था. लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि ये खिलाड़ी एक मैच खेलने को तरस गया है. महज 24 की उम्र में करियर खत्म होने का संकट मंडरा रहा है. कौन है ये गेंदबाज आइये जानते हैं?

सालभर से Team India में इग्नोर हो रहा है ये युवा खिलाड़ी

  • मालूम हो कि जिम्बाब्वे सीरीज के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि एक युवा टीम भेजी गई है.
  • यानी इसे भारत की ए टीम कहना गलत नहीं होगा। इस टीम में लगभग सभी युवाओं को मौका मिला है.
  • लेकिन उमरान मलिक को यहां नजरअंदाज किया गया है. आपको बता दें कि उमरान का पिछले 1 साल से भारतीय टीम (Team India) में चयन नहीं हुआ है.
  • उनका भारत के लिए न चुना जाना बेहद हैरान कर देने वाला फैसला है.

24 की उम्र में ही बर्बाद होने की कगार पर उमरान मलिक का करियर

  • ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले साल तक उमरान मलिक भारतीय टीम (Team India) में चयनकर्ताओं के लिए पहली पसंद बने हुए थे. उन्हें मौके भी मिल रहे थे.
  • वनडे और टी20 दोनों प्रारूप में उन्हें प्राथमिकता दी जा रही थी. लेकिन पिछले एक साल से उनका चयन नहीं हुआ है.
  • उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 1 साल पहले 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
  • इस मैच के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया. उम्मीद थी कि भविष्य में उन्हें भारत के लिए मौका मिलेगा.
  • क्योंकि जिस तरह से उमरान ने टीम इंडिया में अपनी पहचान बनाई थी. उन्हें भविष्य में भारत का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा था. बुमराह, शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाजों से उनकी तुलना हो रही थी. लेकिन अब उनके करियर के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं.

तेज रफ्तार के दम पर उमरान ने बनाई जगह

  • गौरतलब है कि उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई.
  • 157 KMPH की रफ्तार से वो गेंदबाजी करते हैं. लेकिन उनकी गेंदबाजी में सबसे बड़ी कमी यह है कि वह तेज गेंदबाजी तो करते हैं लेकिन अक्सर अपनी लाइन लेंथ से भटक जाते हैं.
  • इस वजह से वह जरूरत से ज्यादा रन दे देते हैं. लेकिन टीम प्रबंधन को उन पर भरोसा करना चाहिए ताकि वह अपनी गति के साथ गेंदबाजी में पैनापन ला सकें.
  • उमरान के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: कुल 13 और 11 विकेट चटकाए हैं.
  • ये भी पढ़ें:6 जुलाई को होने वाले पहले T20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, 6 खिलाड़ियों को एक साथ होगा डेब्यू