गौतम गंभीर के कार्यकाल में सफलता की बुलंदी छुयेगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, 1 तो उन्हें मानता है उन्हें अपना गुरू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के बाद से ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सुर्खियों में बने हुए हैं। 9 जुलाई को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर उन्हें यह पद सौंपा था। वह जल्द ही अपने पदकाल की शुरुआत करेंगे। वह 26 जुलाई से होने वाले श्रीलंका दौरे पर पहली बार कोच के तौर पर काम करेंगे।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकती नजर आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लंबे समय से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकते हैं। ये खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के दौर में अपना करियर बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी जिनका करियर गौतम गंभीर के कोच रहते हुए आसमान छूएगा...

Gautam Gambhir के दौर में आसमान छुएगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर

केएल राहुल

  • टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज गौतम गंभीर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह नहीं बना पाए थे। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें ड्रॉप कर फैंस बड़ा झटका दिया था।
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ केएल राहुल के चयन की भी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
  • हालांकि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ कर दिया है कि वह पक्षपात में विश्वास नहीं रखते हैं, लेकिन वह केएल राहुल को टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई से जरूर बात करेंगे।
  • बता दें कि दोनों के बीच अच्छे ताल्लुकात है। इतना ही नहीं केएल राहुल गौतम गंभीर को अपना आदर्श भी मानते हैं।

श्रेयस अय्यर

  • इस सूची का दूसरा नाम है टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का। 29 साल का ये बल्लेबाज गौतम गंभीर के दौर का प्रमुख बल्लेबाज साबित हो सकता है।
  • आईपीएल के मंच पर दोनों एक-साथ काम कर चुके हैं। आईपीएल 2024 में जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के मेंटर थे, तब कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी। इसके अलावा दोनों के बीच अच्छे तालमेल भी है।
  • ऐसे में नए हेड कोच श्रेयस अय्यर को उनकी काबिलियत साबित करने के पर्याप्त मौके दे सकते हैं। ऐसे में संभावना है कि उनकी टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी भी हो सकती है।

वरुण चक्रवर्ती

  • गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद तीन सालों से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का क्रिकेट करियर नया मोड़ ले सकता है। साल 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
  • इसके बाद उन्होंने भारत के लिए सिर्फ छह मैच खेले। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया, जबकि अब तक वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
  • लिहाजा, उम्मीद कि जा रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर उन्हें अपनी काबिलियत और उपयोगिता साबित करने का मौका दे।

यह भी पढ़ें: जिसका करियर बर्बाद करने में रोहित शर्मा ने की पूरी कोशिश, अब उसी को गंभीर बनाएंगे अगला जडेजा

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Gautam Gambhir indian cricket team kl rahul shreyas iyer varun chakravarthy