फाइनल हारने के साथ ही खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब अजीत अगरकर ने टीम इंडिया में कभी मौका ना देने की खाई कसम

Published - 20 Nov 2023, 08:16 AM

Career of these 3 players of Team India may end after defeat in World Cup 2023

Team India: एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल और सपना टूट गया. अहमदाबाद में विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया है. मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 241 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया और भारत 6 विकेट से मैच हार गया.

फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) से 3 खिलाड़ियों का सफर यहीं खत्म होने जा रहा है. इस बात की प्रबल संभावना है कि वनडे क्रिकेट में उन्हें आगे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) कि अध्यक्षता वाली चयन समिति शायद ही कोई मौका दे. आखिर कौन हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं..

इन तीन खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में नहीं देंगे मौका

सूर्यकुमार यादव

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में शायद ही मौका मिले. बेशक सूर्या टी20 में नंबर 1 खिलाड़ी हैं. टी20 में उनके नाम की तूती बोलती है. लेकिन जिनते टी20 क्रिकेट में वह अच्छे हैं, वनडे क्रिकेट में उतने ही खराब हैं. इसका अंदाजा विश्व कप 2023 में प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और इन 7 में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने 7 मैचों में 107 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 22 का रहा. इस प्रदर्शन के बाद ज्यादा संभावना है कि भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें वनडे में शायद ही मौका दें.

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद रवींद्र जडेजा को भी टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में शायद ही अब मौका मिले. इसकी वजह उनका टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन रहा है. आपको बता दें कि इस विश्व कप में उन्होंने शुरुआत से लेकर कुल 11 मैच खेले और किसी भी मुकाबले में बल्ले से अपनी छाप नहीं छोड़ सके. या यूं कहें कि एक बार फिर 2019 वर्ल्ड कप की तरह वो उम्मीदों पर खरा उतरने में फेल हो गए.

वह गेंद और बल्ले दोनों से इस पूरे टूर्नामेंट में सामान्य दिखे. जबकि दूसरी टीम के कई ऑलराउंडर्स पर नजर डाले तो प्रभावित करने में कामयाब रहे. जडेजा ने कुल 11 मैच में महज 16 विकेट लिए. साथ ही बल्ले से भी पूरी तरह निराश किया. खिताबी मुकाबले में भी उनका ऐसा ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा. यही वजह है कि ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वनडे क्रिकेट से अब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें बाहर कर सकते हैं.

आर अश्विन

R Ashwin

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा के अलावा आर अश्विन को भी टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं हैं, जितना टेस्ट प्रारूप में है. इसके अलावा उन्होंने खुद अप्रत्यक्ष तौर पर इस बात का ऐलान किया है कि यह टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.

वह जल्द ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसे में चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इन्हें आगामी वनडे में शायद ही मौका देंगे. आपको बता दें कि अश्विन ने इस टूर्नामेंट में एक मैच खेला था. उन्होंने शुरुआती मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस दौरान उनका प्रदर्शन बेहतरीन था. उन्होंने उस मैच में 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे. लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें आगे मौका नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट बाहर, 23 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

Tagged:

Ajit Agarkar ravindra jadeja Suryakumar Yadav World Cup 2023 r ashwin team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.