टीम इंडिया के लिए खत्म हुआ इन 2 खिलाड़ियों का करियर, इंग्लैंड दौरे पर किया ऐसा प्रदर्शन जिसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे मौका
Published - 03 Aug 2025, 10:36 AM | Updated - 03 Aug 2025, 10:56 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस ओवल के मैदान पर जीत हासिल करने की कोशिश में लगी है। सीरीज में 1-2 से पीछे होने के बाद टीम इंडिया ओवल में भी अपनी दूसरी पारी खेल चुकी है। मैच बेहद रोमांचक मोड पर है, सीरीज ड्रॉ कराने के लिए शुभमन गिल की टीम को हर हालात में ये मैच जीतना ही होगा। कोच गौतम गंभीर भी इंग्लिश बल्लेबाजों से मैच छीनने के प्लान में लगे हैं।
ओवल टेस्ट से सीरीज का फैसला होगा, इस मैच में जीत-हार ही सीरीज का फैसला करने वाली है। लेकिन भारतीय टीम (Team India) का इंग्लैंड दौरा भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फैसला करने वाली है। गौतम गंभीर आने वाली सीरीज में इन दो खिलाड़ियों को मौका देने से बचते दिख सकते हैं।
कोच गंभीर ने दोनों प्लेयर्स को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 में मौका दिया। लेकिन ये खिलाड़ी मौके का फायदा नहीं उठा सके। जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि इस सीरीज के साथ ही इनके करियर पर भी विराम लग सकता है। कौन हैं ये दो खिलाड़ी जानिए....?
शार्दुल ठाकुर
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के लिए इंग्लैंड टेस्ट दौरा काफी महत्वपूर्ण था। साल 2023 में खेले अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम (Team India) में वापसी का मौका मिला। सिर्फ यही नहीं इस ऑलराउंडर को टीम इंडिया के पहले ही मैच में प्लेइंग-11 में भी स्थान दिया गया।
लेकिन वो लीड्स के मैदान पर प्रदर्शन न कर पाने की वजह से अपनी जगह सुरक्षित नहीं रख सके। जिसके बाद परफॉर्म न कर पाने की वजह से उन्हें अगले ही मैच में टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ी को मैनचेस्टर के मैदान पर एक बार फिर से मौका दिया।
लेकिन वहां पर भी परफॉर्मेंस में भी शार्दुल ठाकुर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके बाद उन्हें ओवल टेस्ट में टीम से बाहर कर दिया गया। टीम इंडिया (Team India) को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में ही खेलनी है। जिसमें शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना कठिन दिख रहा है। अगर ऐसा होता है, तो खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लग सकता है।
शार्दुल ठाकुर का करियर
प्रारूप | मैच | रन | विकेट | इकोनॉमी |
टेस्ट | 13 | 377 | 33 | 3.81 |
वनडे | 47 | 329 | 65 | 6.22 |
टी20ई | 25 | 69 | 33 | 9.15 |
प्रथम श्रेणी | 96 | 2618 | 302 | 3.23 |
करुण नायर

भारतीय टीम (Team India) में 8 साल के बाद अपनी परफॉर्मेंस के दम पर वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) के लिए भी इंग्लैंड दौरा उनके करियर का आखिरी टेस्ट दौरा साबित हो सकता है। गौतम गंभीर ने खिलाड़ी को टीम इंडिया में लगातार तीन मैचों में मौका दिया। लेकिन वो एक भी मैच में परफॉर्म नहीं कर सके। जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में ओवल के मैदान पर खिलाड़ी को एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका दिया गया। लेकिन पहली पारी में भले ही उन्होंने हाफ सेंचुरी लगा दी, लेकिन दूसरी पारी में वो एक बार फिर से जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद कहा जा रहा है कि इस सीरीज के साथ ही उनके टेस्ट करियर पर विराम लग सकता है।
करुण नायर का करियर
Team India को चाहिए जीत
ओवल के मैदान पर भारतीय टीम (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। अगर टीम इंडिया को ये सीरीज ड्रॉ करानी है, तो हर हालात में इस मैच में जीत चाहिए होगी। भारतीय टीम को सीरीज में सिर्फ एजबेस्टन के मैदान पर ही जीत मिली है। जिसके बाद अब इस सीरीज में जीत हासिल करना नामुमकिन है। लेकिन अगर कप्तान गिल की टीम ओवल में हार मिलती है, या सीरीज ड्रॉ हो जाती है। तो टीम इंडिया ये सीरीज भी हार जाएगी।
ये भी पढ़ें- 19 से शुरू होगा टीम का श्रीलंका दौरा, बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर