साल 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हो गए फिक्स, इस त्रिमूर्ति के पास रहेगी कमान

Published - 28 Aug 2025, 09:42 AM | Updated - 28 Aug 2025, 09:52 AM

Captains Of All Three Formats Of Team India Have Been Fixed Till The World Cup 2027 This Triumvirate Will Have Command

World Cup 2027: भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में मौजूदा समय में तीन अलग कप्तान हैं। बीसीसीआई द्वारा पिछले दिनों लिए फैसलों को देखकर माना जा रहा है कि बोर्ड विश्व की अन्य टीमों की तरह ही तीन फॉर्मेट में तीन कप्तान वाले नियम को लेकर सहमत है।

टीम इंडिया को साल 2027 वर्ल्डकप (World Cup 2027) तक लगातार आईसीसी टूर्नामेंट्स खेलने हैं। तीनों फॉर्मेंट में कप्तानी को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर अपना मन बना चुके हैं। मुमकिन है कि तीनों फॉर्मेंट में ये त्रिमूर्ति भारतीय टीम की कप्तानी करती दिखाई दे। किस फॉर्मेट में किसे मिलेगी कप्तानी, इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...?

ये भी पढ़ें- World Cup 2027 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट पर हुआ बड़ा खुलासा

टेस्ट कप्तान- शुभमन गिल

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा द्वारा संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया है। इंग्लैंड सीरीज से पहले ये फैसला लिया गया था। टीम इंडिया ने गिल की कप्तानी में ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत की है। उनका कप्तानी का पहला पड़ाव भी शानदार रहा है। इंग्लैंड में सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई है।

शुभमन गिल की कप्तानी सौंपने के दौरान बीसीसीआई की ओर से साफ कर दिया गया था कि एक या दो सीरीज के निर्णय से गिल के कप्तानी के भविष्य को लेकर फैसला नहीं किया जाएगा। वहीं, कप्तान गिल ने इंग्लैंड में न सिर्फ सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की, बल्कि बल्ले से भी विरोधियों को काफी परेशान किया। दिग्गजों ने भी उनकी कप्तानी की खूब तारीफ की है। जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि साल 2027 विश्वकप चैंपियनशिप के मैचों तक उनका टेस्ट कप्तानी करना पक्का है।

वनडे- रोहित शर्मा

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वो सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2027) को खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। मौजूदा समय में वो वनडे टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी टी-20 विश्वकप जीता है।

इसी के साथ ही आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में भी टीम इंडिया पहुंची थी। अब रोहित शर्मा का सारा ध्यान साल 2027 (World Cup 2027) में होने वाले विश्वकप की जीत पर है। वो वनडे टीम के कप्तान हैं। इस फॉर्मेट में उप-कप्तान पद को लेकर बदलाव हो सकता है। लेकिन कप्तानी पद पर रोहित शर्मा ही नजर आ सकते है। उनकी रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

टी20- सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप खेलने वाली है। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। मौजूदा समय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव है। उनकी कप्तानी में एशिया कप में भाग लेकर टीम जीत की उम्मीद कर रही है। वहीं, साल 2027 वनडे विश्वकप तक सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान बने रह सकते हैं।

टी-20 टीम का उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है, लेकिन सूर्या 2024 टी-20 विश्वकप में जीत के बाद से लगातार टी-20 टीम का हिस्सा हैं। सूर्या की लीडरशिप में ही टीम इंडिया आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 खेलने वाली है, ये कहा जा रहा है।

डिसक्लमेर- टीम के कप्तानी पद लेकर बीसीसीआई ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि विश्वकप 2027 (World Cup 2027)तक ये तीनों ही टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे। लेकिन ये सिर्फ एक संभावना है, इसका दावा नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Reports: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे World Cup 2027, ऑस्ट्रेलिया सीरीज होगी उनकी अंतिम

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma Suryakumar Yadav bcci cricket news world cup 2027 ODI World Cup 2027
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 273 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने 11168 रन बनाए हैं। ये रन हिटमैन ने 92 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसमें 32 शतक और 58 अर्ध-शतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने टी-20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली है। वो वनडे फॉर्मेंट में खेलते दिखाई देंगे।