साल 2025 के लिए भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान घोषित, इन 5 प्लेयर्स के कंधों पर जिम्मेदारी

Published - 22 Aug 2025, 04:01 PM | Updated - 22 Aug 2025, 04:11 PM

team india

Team India: टीम इंडिया के लिए साल 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। साल की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाने के कुछ समय बाद ही टीम ने आईसीसी खिताब जीतकर धमाकेदार वापसी की थी। फिर हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों भी शानदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान टीम के कप्तान-उपकप्तान में भी बहुत से फेरबदल देखने को मिले। 2025 में भारत को पाँच कप्तान-उप-कप्तान की जोड़ियाँ भी मिलीं, जिनके कंधों पर टीम की ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं। अब ये खिलाड़ी कौन हैं, आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं...

साल 2025 में इन पाँच खिलाड़ियों को सौंपी गई Team India की ज़िम्मेदारी

शुभमन गिल

शुभमन गिल से शुरुआत करते हैं। 2025 उनके लिए बेहद खास और शानदार रहा। इसी दौरान उन्हें सबसे पहले टेस्ट की कप्तानी मिली। इस दौरान उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें एशिया कप 2025 में उप-कप्तानी मिली।

वहीं, वनडे में भी उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम (Team India) की उप-कप्तानी निभाई है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज़ में कुल 754 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 75.40 रहा, जो काफी प्रभावशाली है। उन्होंने इस सीरीज़ में एक दोहरे शतक समेत 4 शतक लगाए।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को भी साल 2025 में उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिली। इंग्लैंड दौरे पर वह भारतीय टेस्ट टीम के डिप्टी की भूमिका अदा करते नजर आए थे। उम्मीद है कि भारत (Team India) की आगामी टेस्ट सीरीज़ में भी वह उप-कप्तान बन सकते हैं। फ़िलहाल वह चोट से उबर रहे हैं।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 32.11 की औसत से 578 रन बनाए हैं। वहीं, अगर ऋषभ पंत के एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में 400 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बन गए हैं।

ये भी पढिए : न्यूजीलैंड के साथ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने, मुंबई इंडियंस-CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका

अक्षर पटेल

एशिया कप 2025 से पहले अक्षर पटेल से उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी छीन ली गई है। लेकिन इस साल उन्हें उप-कप्तान की भूमिका भी मिली है। मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में उन्हें बीसीसीआई (Team India) ने उप-कप्तान बनाया था।

हालाँकि, एशिया कप में बीसीसीआई ने उनकी जगह शुभमन को यह ज़िम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने 66 टी20 मैचों में 19.92 की औसत और 142.9 के स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं। उन्होंने 66 मैचों में 65 विकेट लिए हैं।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को पिछले साल ही टी20 में भारत (Team India) की कप्तानी मिली थी। लेकिन उन्होंने अब तक अपनी कप्तानी में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला है। लेकिन एशिया कप 2025 में उन्हें यह ज़िम्मेदारी मिली है। ऐसे में कप्तानी को लेकर उनके कंधों पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी आ गई है।

ऐसे में वह कप्तान भी हैं। अगर उनके करियर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 83 टी20I मैचों में 38.2 की औसत और 167.07 के स्ट्राइक रेट से 2,598 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा

आपको बता दें कि टीम इंडिया(Team India) ने अब तक तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुने हैं। टेस्ट में शुभमन गिल, टी20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा। मालूम हो कि रोहित ने वनडे को छोड़कर बाकी दोनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, जिसके कारण अभी तक एकदिवसीय टीम की कमान उनके हाथों में है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर वह 2027 तक इस फॉर्मेट में खेलते हैं, तो उन्हें वनडे विश्व कप 2027 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। उन्होंने 273 वनडे मैचों की 265 पारियों में 48.76 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं। उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से पहले BCCI के लिए आई बुरी खबर, 95 विकेट लेने वाले स्पिनर ने किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

shubman gill rishabh pant team  india England tour
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

हाँ, ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की उप-कप्तानी संभाली थी और उम्मीद है कि वह आगामी टेस्ट सीरीज़ में भी इस भूमिका में रहेंगे।

शुभमन गिल को टेस्ट में कप्तानी और एशिया कप 2025 के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उप-कप्तानी मिली है।