सूर्यकुमार यादव से छिनने वाली है कप्तानी! इस वजह से अजीत अगरकर लेने वाले हैं बड़ा फैसला
Published - 02 Feb 2025, 10:48 AM

टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी खास विस्फोक बल्लेबाजी से एक पहचान बनाई है. उन्हें विश्व भर में 360 बल्लेबाज के रूप में जाना-पहचाना जाता है. टी20 प्रारूप का उन्हें स्पेशलिस्ट बैटर्स माना जाता है. वह इस प्रारूप में काफी आक्रामकता से बल्लेबाजी करते हैं. लेकिल पिछले कुछ महीनों से उनका बल्ला खामोश है. इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में यादव के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई. वह कप्तानी के दबाब में रन नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता उन्हें कैप्टेंसी मुक्त कर सकते हैं.
क्या Suryakumar Yadav कप्तानी के प्रेशर में फंसे?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/02/ix70K5p5EUs5ikW49XXX.png)
क्रिकेट के एक्सपर्ट्स का मानना है कप्तानी के दबाव में बेहतर से बेहतर बल्लेबाज फंस जाता है. इसमें अहम हाल में रोहित शर्मा को भी देखा है. उनकी कप्तानी में लगातार मिली, जिसका बुरा असर उनकी कप्तानी में भी देखने को मिला. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के प्रेशर में फंस गए हैं.
उन्हें काफी लंबा समय हो गया है कि वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. क्योंकि, कप्तान के मन में एक साथ कई सारी चीजे चल रही होती है जिन्हें मैनेज कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. क्या सूर्या इस स्थिति से निकल पाएंगे. क्योंकि, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को खराब बल्लेबाजी के चलते कप्तानी से हाथ थोना पड़ गया था.
पिछली 10 पारयों में नहीं कोई अर्धशतक, 4 बार शून्य पर आउट
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक विश्व के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, इस बात में किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए. लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते वह आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. क्योंकि. उन्होंने पिछली 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में 2 बार बिना खाता खोले आउट हो गए हैं.
जबकि 2 पारियों में 14 और 12 रन ही बना सके. वहीं हजारे की 4 पारियों में 20, 18, 0, 0 रन ही बना सके. पीछले साल सूर्या ने 18 टी20 मैचों की 17 पारियों में 26.81की साधारण औसत से सिर्फ 429 ही बना सके. ऐसे में सवाल यह क्या मुख्य चयनकर्ता उन्हें कप्तानी से मुक्त करेंगे या फिर उनके साथ ही बना रहना चाहेंगे.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।