Babar Azam: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की परेशानी कम होने की वजाए बढ़ती ही जा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी बाबर आजम एंड कंपनी की चौतरफा आलोचना की गई. पाकिस्तान लौटने से पहले PCB एक्शन मूड में है. बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हटाकर भारत के सबसे बड़े दुश्मन को सौंप दी है! क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.
क्या Babar Azam से छीनी गई कप्तानी?
Babar Azam
विश्व कप 2023 में बाबर आजम (Babar Azam) ने बेहद साधारण कप्तानी मुजायरा किया है. वह भारतीय कंडीशन के हिसाब से अपने 11 खिलाड़ी प्लेइंग-11 में पिक नहीं कर सके हैं. जिसकी वह से उन्हें लगातक 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर की कप्तानी पर सवाल उठने शुरु हो गए.
उन्होंने स्पेशल स्पिनर गेंदबाज उसमान मिर के होते पार्ट टाइम स्पिनर नवाज से गेंदबाजी कराई. केशव महाराज ने चौका लगातर उन्हें हार थमा दी. जिसके बाद बाबर नवाज पर गुस्सा निकालते हुए भी नजर आए. माना जा रहा हैं कि जब यह टीम अपने देश लौटेगी तो PCB बाबर को कप्तानी से बर्खास्त कर सकती है.
भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बना कप्तान!
पाकिस्तान के नए कप्तान बनाए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सरफराज खान का नाम सबसे टॉप पर चल रहा है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें पूर्व कप्तान सरफराद अहमद (Sarfaraz Ahmed) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष जका असरफ से मुकाबले करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
उनके साथ शाहनवाज दहानी भी बैठे हुए हैं. जिसमे दांवा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. जबकि शाहनवाज दहानी उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है. बता दें सरफराज अहमद ने 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. जिसके बाद भारतीय फैंस उनसे खार खाते हैं.
यह भी पढ़ें: “बाबर की नजर लग गई”, इंग्लैंड के खिलाफ 0 पर आउट हुए विराट कोहली, तो पाकिस्तानियों ने जमकर उड़ाई खिल्ली