अभी हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की है। वैसे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। लेकिन, दोनों ही कप्तानों (Captain) ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश की। इन सभी कप्तानों का क्रिकेट के हर प्रारूप बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। ऐसे में आज हम सभी क्रिकेट टीमों के एकदिवसीय कप्तान और उपकप्तान के बारे में बात करेंगे। आप तय कीजिए कि कौन सी जोड़ी है सबसे ज्यादा बेहतर।
ये हैं सभी टीमों के Captain और उपकप्तान
8. श्रीलंका (कुसल परेरा और कुसल मेंडिस)
श्रीलंका टीम ने पहली बार 1975 में एकदिवसीय मैचों में पदार्पण किया था। तब से लेकर आज तक यह टीम कुल 858 वनडे मैच खेल चुकी है। वो भी 24 कप्तानों के नेतृत्व में, अभी कुछ दिनों बाद ही श्रीलंका की टीम को भारतीय टीम के साथ सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच खेलने हैं। टी20 और क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम श्रीलंका का नेतृत्व वर्तमान में बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर खिलाड़ी कुसल परेरा के हाथों में है।
वैसे तो अभी उनको ज्यादा समय नहीं हुआ है Captain बने हुए, लेकिन फिर भी इन तीन मैचों में उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की है। यही नहीं उनका साथ देने के लिए 79 मैचों में 19 बार 50+ का स्कोर बना चुके कुसल मेंडिस के हाथों में टीम के उपकप्तान की बागडोर है। अब देखना है कि आगामी श्रृंखला में ये दोनों किस तरह से टीम को जीत दिलाते हैं।
7. वेस्टइंडीज (किरोन पोलार्ड और साई होप)
70 के दशक की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज के पास आज भी विस्फोटक और बेहतरीन खिलाड़ियों की कमी नहीं है। बावजूद इसे आज के दौर में खुद को साबित करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। 1973 में पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने अभी तक कुल 29 Captains के नेतृत्व में 828 एकदिवसीय मैच खेल चुकी है।
दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड नेतृत्व में दो बार विश्वकप का ख़िताब जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम की कमान इस वक्त किरोन पोलार्ड के हाथों में है। जिन्होंने 17 मैचों में से 11 में टीम को जीत दिलाई है। यही नहीं टीम में उनका साथ देने के लिए 80 एकदिवसीय मैचों में 10 शतक और 19 अर्द्धशतक का अनुभव रखने वाले साई होप भी मौजूद हैं। वर्तमान समय में यह टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 मैच खेल रही है।
6. दक्षिण अफ्रीका (टेम्बा बावुमा और हेनरिक्स क्लासेन)
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेल रही है। मार्च के महीने में प्रोटीज नाम से प्रसिद्ध इस टीम ने पाकिस्तान के साथ भी सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली बार 1991 में एकदिवसीय मैच खेला है। तब से लेकर आज तक इस टीम ने कुल 16 Captains के नेतृत्व में 628 एकदिवसीय मैच खेल चुकी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में अपने जलवे दिखा रही है।
बावुमा की अगुआई में अफ़्रीकी टीम ने अभी तक तो सिर्फ 3 ही मैच खेले हैं और एक में जीत दर्ज की है। वहीं 2 टी20 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अपने खेल को भी सुधरती जा रही है। उनके साथ में टीम में 20 एकदिवसीय मैचों का अनुभव रखने वाले हेनरिक्स क्लासेन उपकप्तान के रूप में उनके साथ रहेंगे। हेनरिक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ भी कप्तानी की थी।
5. इंग्लैंड (ओएन मॉर्गन और जोस बटलर)
क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड टीम को ताकतवर टीमों में गिना जाता है। ऐसी टीम जो हर मैच में जीत दर्ज करने का माद्दा रखती है। 2019 क्रिकेट विश्व कप विजेता इंग्लैंड ने 1971 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। उस साल रेमंड इलिंगवर्थ की कप्तानी में तीन मैच खेले थे। तब से लेकर आज तक इस टीम ने 33 Captains के नेतृत्व में कुल 755 मैच खेले हैं।
वर्तमान में ओएन मॉर्गन टीम की कमान सम्भाल रहे हैं जिन्होंने कुल 8 मैचों में 5 में टीम को जीत दिलवाई है। हाल में भारत के खिलाफ भी वनडे और टी20 मैचों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हां उसी सीरीज में उनके जख्मी होने के बाद उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने टीम की अगुआई की थी। इन दोनों खिलाड़ियों के पास मिलाकर 391 मैचों का अनुभव है।
4. पाकिस्तान (बाबर आजम और शादाब खान)
अभी तक अपने एकदिवसीय करियर में कुल 933 मैच खेल चुकी पाकिस्तान की टीम ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में इन्तिखाब आलम की अगुआई में की थी। वैसे आपको बता दें कि इस टीम ने 1992 में क्रिकेट विश्वकप भी जीत चुकी है। पाकिस्तान की टीम ने अब तक कुल 30 Captains के नेतृत्व में अपने जौहर का प्रदर्शन किया है। समय के साथ यह टीम खुद को तीनों प्रारूपों में बेहतरीन सिद्ध करती जा रही है।
मौजूदा समय में यह टीम अपने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और एक दोहरा शतक जड़ चुक बाबर आजम के कंधों पर है। जिनके नाम 85 वनडे मैचों में 13 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज हैं। उनकी अगुआई में टीम ने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। यही नहीं उनकी सहायता के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी 43 वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले गेंदबाजी आलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान के हाथों में मौजूद है।
3. न्यूजीलैंड (केन विलियमसन और टॉम लाथम)
अभी कुछ दिनों पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। यही नहीं पिछले दो साल पहले अभी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच भी कीवी टीम ने केन विलियमसन की Captaincy में खेला था। हालांकि वो थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे कि वो जीत नहीं सके थे। लेकिन, अगर यह कहा जाए कि केन न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान हैं तो गलत नहीं होगा।
उनकी कप्तानी में कीवी टीम ने अभी तक 77 मैचों में से 41 में जीत दर्ज की है। साथ ही इस खिलाड़ी के पास 151 मैचों का अनुभव जरूर मौजूद है। जिसका टीम को हर बार फायदा मिलता रहता है। आपको बता दें कि उनका साथ देने के लिए टीम में उपकप्तान की भूमिका में टॉम लाथम मौजूद हैं। जिनके नाम भी टीम के लिए 13 मैचों में कप्तानी कर 11 में जीत का अच्छा खासा अनुभव दर्ज है।
2. ऑस्ट्रेलिया (आरोन फिंच और पैट कमिंस)
1971 में विलियम लोवरी की अगुआई में अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलने और जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीम मानी जाती है। एक समय था जब इस टीम को हराने में अन्य टीमें अपना सौभाग्य समझती थीं। ऑस्ट्रेलिया टीम ने सबसे ज्यादा बार क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेला है और सबसे ज्यादा 5 बार ख़िताब पर कब्जा भी जमाया है।
25 Captains की अगुआई में 955 मैच खेल चुकी ऑस्ट्रेलिया की कमान वर्तमान में आरोन फिंच के हाथों में है। जिन्होंने टीम को 41 मैचों में से 23 में जीत दिलवाई है। यही नहीं उनके पास 132 वनडे मैचों में 17 शतक और 29 अर्धशतक का अनुभव है। फिंच का साथ देने के लिए टीम में 69 मैचों में 111 विकेट झटक चुके तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी मौजूद हैं। इस गेंदबाज और बल्लेबाज की जोड़ी ने अन्य टीमों को परेशान कर रखा है।
1. भारत (विराट कोहली और रोहित शर्मा)
दुनिया की सबसे सफल टीमों में से एक भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेले हैं। उसे सिर्फ सात और मैच खेलने हैं, जिसके बाद उनकी संख्या एक हजार पर पहुंच जाएगी। भारतीय टीम ने अजित वाडेकर की अगुआई में अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था। हां शुरुआत में इस टीम की गाड़ी थोड़ी लड़खड़ाई जरूर थी, लेकिन अब यह टीम किसी भी देश में किसी भी टीम को मात देने का सामर्थ्य रखती है। इस टीम में मौजूदा समय के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं। आपको बता दें कि वर्तमान खिलाड़ियों को मिलाकर टीम में कुल 24 Captain रह चुके हैं।
एक (विराट कोहली) की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन से की जाती है और दूसरे को लोग हिटमैन (रोहित शर्मा) के नाम से पहचानते हैं। ये दोनों धाकड़ बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। भारतीय टीम की कमान वर्तमान में विराट कोहली के हाथों में है, जिन्होंने टीम को 95 मैचों में से 65 में जीत दिलवाई है। साथ ही उनका नाम 12 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनका साथ देने के लिए और गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान सम्भालते हैं जिन्होंने 10 मैचों में कप्तानी करते हुए 8 में जीत दिलवाई है और तो और यह इकलौता बल्लेबाज ही जिसने एकदिवसीय मैचों में 3 बार दोहरा शतक लगाया है।