कप्तान ने लिया बड़ा फैसला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं लेंगे हिस्सा

Published - 12 Jul 2025, 03:38 PM | Updated - 12 Jul 2025, 04:12 PM

South Africa

South Africa: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है। 10 जुलाई से शुरू हुए इस मैच में मेजबान और मेहमान टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह भिड़ंत अपने नाम करना बेहद जरूरी है।

लेकिन इससे पहले कप्तान के एक फैसले ने क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका दिया है। कैप्टन ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सीरीज के दौरान टीम से दूरी बनाने का निर्णय किया है। आइए इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि मामला क्या है.…

South Africa सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे कप्तान

पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया अपना आखिरी और पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेलेगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी दो मैच की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करेंगे। साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa) तीन फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ गई।

इस दौरान दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच का आयोजन होगा। हालांकि, इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम को टीम इंडिया से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।

South Africa सीरीज में ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। 13 से 17 जुलाई तक सबीना पार्क में तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। फिर 21 जुलाई से टी20 सीरीज का होगा। हालांकि, इससे पहले कंगारू टीम को तगड़ा झटका लगा है।

टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सीमित ओवर के क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला लिया है। एशेज के लिए खुद को फिट रखने की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया है। वेस्टइंडीज के अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज से भी नाम वापस ले लिया है। उनकी गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श टीम की बागडोर संभालेंगे।

खुद कप्तान ने दी जानकारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच से पहले सबीना पार्क में मीडिया से बातचीत करते हुए पैट कमिंस ने बताया कि वह घरेलू गर्मियों से पहले फिटनेस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा,

"अगले कुछ महीनों लगभग छह हफ़्तों तक मेरे पास अच्छी ट्रेनिंग होगी. शायद गेंदबाज़ी नहीं, लेकिन जिम में खूब मेहनत करनी होगी. मेरा शरीर काफ़ी अच्छा महसूस कर रहा है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप हमेशा ठीक करने की कोशिश करते हैं और फिर गर्मियों के लिए उन्हें तैयार करते हैं. तो शायद यह व्‍हाइट बॉल वाले क्रिकेट जैसा ही होगा. हमारे पास न्यूज़ीलैंड और भारत के ख़िलाफ कुछ मैच हैं, संभवत एक शील्ड मैच और फिर घरेलू समर."

इस गेंदबाज का कटा पत्ता

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम में मिचेल ओवन और मैट कुहनेमैन को मौका मिला है। इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार राष्ट्रीय टी20 टीम में जगह मिली है। पैट कमिंस के अलावा तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड के साथ आराम दिया गया है। पैट कमिंस ने जोश हेजलवुड को लेकर कहा कि वह न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड मैच खेलते नजर आ सकते हैं। उनकी जगह जेवियर बार्टलेट का चयन हुआ है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा.

South Africa के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का शेड्यूल

तारीखदिनमुकाबलास्थानGMT समयभारतीय समय (IST)स्थानीय समय (ऑस्ट्रेलिया)
10 अगस्त 2025रविवारपहला टी20 अंतरराष्ट्रीयमरारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विनसुबह 09:15दोपहर 2:45 बजेशाम 6:45 बजे
12 अगस्त 2025मंगलवारदूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीयमरारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विनसुबह 09:15दोपहर 2:45 बजेशाम 6:45 बजे
16 अगस्त 2025शनिवारतीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीयकाजलीज़ स्टेडियम, केर्न्ससुबह 09:15दोपहर 2:45 बजेशाम 7:15 बजे
19 अगस्त 2025मंगलवारपहला वनडे मैचकाजलीज़ स्टेडियम, केर्न्ससुबह 04:30सुबह 10:00 बजेदोपहर 2:30 बजे
22 अगस्त 2025शुक्रवारदूसरा वनडे मैचग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैकायसुबह 04:30सुबह 10:00 बजेदोपहर 2:30 बजे
24 अगस्त 2025रविवारतीसरा वनडे मैचग्रेट बैरियर रीफ एरीना, मैकायसुबह 04:30सुबह 10:00 बजेदोपहर 2:30 बजे

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के साथ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-गिल नहीं ऋतुराज की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

south africa cricket team pat cummins australia cricket team SA vs AUS
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर