"उनकी वजह से ही..." भारत के हाथों मिली हार निराश हुए कप्तान टेम्बा बवूमा, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

Published - 06 Dec 2025, 09:24 PM

Temba Bavuma

Temba Bavuma: विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। क्विंटन डी कॉक की तूफ़ानी शतकीय पारी के बावजूद प्रोटियाज़ टीम के हाथों 9 विकेटों सर करारी शिकस्त लगी, जिससे कप्तान टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) काफी निराश नजर आए। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अफ्रीका को मिली इस हार के बारे में बात करते हुए टीम की कमी का खुलासा किया।

Temba Bavuma हुआ टीम की हार से निराश

भारत के हाथों हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) खासा निराश दिखाई दिए। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीम पर्याप्त रन नहीं बना सकी थी, जिसके चलते उन्हें शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। उनका मानना है कि लाइट्स में रन बनाना आसान होता है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए।

IND vs SA Stats Report: विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ये कारनामे कर बने कीर्तिमान

Temba Bavuma ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि टीम के पास पर्याप्त रन नहीं थे। उन्होंने बताया,

"हम इसे और ज़्यादा रोमांचक बनाना चाहते थे। हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। लाइट्स में बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है, हमें और समझदारी दिखानी चाहिए थी, विकेट बचाने चाहिए थे। गेंद के साथ पहले दस ओवर हम बेहतर थे, लेकिन उनके ऊपर कोई स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं था। भारत के बल्लेबाज़ों को श्रेय जाता है, जिन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई। पहले दो मैचों में हमारे खिलाड़ी स्पिनरों पर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आज परिस्थितियाँ अलग थीं।"

क्विंटन डी कॉक की तारीफ़ों के बंधे पुल

टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए क्विंटन डी कॉक की तारीफ़ों के पुल बांधे और कहा,

"कोई भी 50 ओवर के मैच में ऑल आउट नहीं होना चाहता। कुछ शुरुआत मिलीं, क्विंटन डी कॉक ने शतक बनाया, लेकिन मैं रास्ता भटक गया। मुझे और समझदारी से खेलना चाहिए था और मैं इस अनुभव से सीखूंगा। हमने प्रगति की है। हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं, और हम इस बारे में बहुत बात करते हैं कि हमें कैसे खेलना है — और हमने वह किया। हम आगे भी और बेहतर हो सकते हैं। अगर दस बॉक्स होते, तो हम उनमें से छह या सात पर टिक लगा चुके हैं।"

IND vs SA तीसरे मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका टीम ने क्विंटन डी कॉक (106) के शतक की मदद से 270 रन बनाए। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धुआंधार प्रदर्शन किया और 39.5 ओवरों में 271 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। यशस्वी जायसवाल 116 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली ने 65 रन और रोहित शर्मा ने 75 रनों का योगदान दिया।

कोच गंभीर की इस चाल ने भारत को दिलाई जीत, 9 विकेटों से अफ्रीका को मात देकर सीरीज पर किया कब्जा

Tagged:

team india Temba Bavuma IND VS SA Quinton de Kock
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर