मेलबर्न की शर्मनाक हार के बाद फूटा कप्तान सूर्या का गुस्सा, इन 2 खिलाड़ियों को सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Published - 31 Oct 2025, 05:31 PM | Updated - 31 Oct 2025, 11:40 PM

Suryakumar Yadav

शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। कंगारू टीम ने मेहमान टीम को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर शानदार 68 रन, जबकि हर्षित राणा ने 35 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हार पर निराशा जताई और दो खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया।

हार के बाद बोले कप्तान Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की। उन्होंने माना कि शुरुआती ओवरों में विकेटों का गिरना भारत के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी की। जब शुरुआती चार विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो वहां से वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।”

उन्होंने (Suryakumar Yadav) अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा,

“अभिषेक लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें अपने खेल की समझ है और वह उसी स्टाइल में खेलने का आत्मविश्वास रखते हैं। हमें उम्मीद है कि वे आगे भी टीम के लिए ऐसी और पारी खेलेंगे।”

कप्तान (Suryakumar Yadav) ने आगे कहा कि टीम को अगली बार शुरुआत से ही मजबूती दिखानी होगी

“हमें वही करना होगा जो हमने पहले मैच में किया था , पहले बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत स्कोर बनाना और फिर गेंदबाजी के जरिए मैच को नियंत्रित करना।”

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav के इस बयान से साफ है कि भारतीय टीम अगले मुकाबले में बेहतर शुरुआत और स्थिर बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेगी।

125 रनों पर सिमटी भारतीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रनों पर ऑलआउट हो गई। शुरुआत से ही टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाता नज़र आया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल केवल 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने, जबकि तीसरे नंबर पर आए संजू सैमसन भी 2 रन ही जोड़ सके।

इसके बाद हेजलवुड ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (1 रन) और तिलक वर्मा (0 रन) को पवेलियन भेजकर भारत को गहरी मुश्किल में डाल दिया। अक्षर पटेल भी 7 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट होकर चलते बने।

49 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 56 रनों की अहम साझेदारी की।

इस दौरान अभिषेक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं चली जेवियर बार्टलेट ने हर्षित 35 रन पर आउट कर भारत को छठा झटका दिया।

इसके बाद शिवम दुबे (4 रन) और कुलदीप यादव (0 रन) जल्दी आउट हो गए। विकेटों के लगातार पतझड़ के बीच अभिषेक शर्मा ने शानदार 68 रनों (37 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली और नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।

अंत में जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले आउट हुए और भारतीय टीम 125 रनों पर सिमट गई। गेंदबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 3 विकेट, बार्टलेट और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट और स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया।

14वे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल किया

ऑस्ट्रेलिया ने 126 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज़ और आक्रामक शुरुआत की। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ओपनिंग के लिए उतरे, जिन्होंने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।

ट्रेविस हेड ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर तूफानी शुरुआत दी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कैच आउट हो गए। मार्श और इंग्लिस ने इसके बाद पारी को संभाला और पावरप्ले में टीम को 56 रन तक पहुंचा दिया।

कुलदीप यादव ने 8वें ओवर में कप्तान मिचेल मार्श (46 रन) को आउट कर भारत को राहत दी, जबकि 12वें ओवर में उन्होंने इंग्लिस (20 रन) का विकेट लेकर चौथी सफलता दिलाई। 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था और टीम मज़बूत स्थिति में थी।

जीत के करीब पहुंचने के बाद 13 वे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों पर दो विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिरा दिए। लेकिन 14वे ओवर में ऑस्ट्रेलिया मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज को 1 -0 से बढ़त बनाई। जोश हेज़लवुड को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़े : IND vs AUS: गंभीर की 1-2 नहीं इन 4 गलतियों से मेलबर्न में भारत को मिली 4 विकेट से हार, हेड कोच के ये फैसले ले डूबे

Tagged:

indian cricket team Suryakumar Yadav abhishek sharma ind vs aus
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play