UAE के खिलाफ कप्तान सूर्या करेंगे आराम, इन 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी कप्तानी-उपकप्तानी की जिम्मेदारी
Published - 01 Sep 2025, 08:36 AM | Updated - 01 Sep 2025, 08:41 AM

Suryakumar Yadav : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारतीय टीम को ए ग्रुप में रखा गया है. जिनका सामने पाकिस्तान, ओमान और यूएई से होना है. पाक टीम को छोड़कर कोई भी टीम ग्रुप स्टेज में भारत को टक्कर नहीं दे पाएगी. भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई जैसी छोटी टीम के खिलाफ खेलना है.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आराम दे सकता है. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हाइवोल्टेज मैच में कैप्टेंसी करते हुए देखा जा सकता है. अगर सूर्या यूएई के खिलाफ आराम करते हैं तो इन 2 खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है.
UAE के खिलाफ Suryakumar Yadav करेंगे आराम!
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में सबसे फेवरेट टीमों में से एक मानी जानी जा रही है. भारत एशिया कप की गत चैंपियन है. साल 2023 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. वहीं इस बार एशिया कप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में भारत की कमान है.
भारत को अपना पहला मैच UAE के साथ खेलना है जो कि T20I रैंकिंग्स में 15वें पायदान पर है. जबकि भारत शीर्ष पर बनी हुई है दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं है, जमीन-आसमान का फर्क है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट यूएई के खिलाफ अपनी अपनी बैंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. वहीं नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आराम दिया जा सकता है.
उनकी जगह कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुना जा सकता है. जिन्हें साल 2024 में जिम्ब्बावे के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था. गिल के पास कप्तानी का पूरा अनुभव है. हाल ही में उन्हें टेस्ट सीरीज का या कप्तान चुना गया है. वहीं आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कैप्टेंसी करते हैं.
अक्षर पटेल को चुना जा सकता है उपकप्तान
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में चुना गया है. ऐसे में सूर्या को यूएई के खिलाफ रेस्ट दिया जाता है तो उपकप्तान शुभमन गिल को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि उनका डिप्टी कौन होगा ?
शुभमन गिल को कप्तानी मिलने पर बाएं हाथ के स्पिनर ऑल राउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है. बता दें कि अक्षर पटेल इससे पहले टी20 प्रारूप में उपकप्तान का किरदार अदा कर रहे थे. उन्हें जनवरी 2025 में, इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वाइट कैप्टेन नियुक्त किया गया था.
14 सिंतबर को IND vs के बीच होगी भिड़त
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. यह मुकाबला 9 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच 9 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा. भारत में इस हाइवोल्टेज मैच का लुफ्त शाम 7: 30 से उठाया जा सकता है.
इस मुकाबले में भारत की ओर विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे. दोनों खिलाड़ी टी 202 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जबकि पीसीबी ने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. फैंस ऐसे में इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिस कर सकते हैं.
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार
टीम इंडिया का स्क्वाड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा
Asia Cup 2025 के लिए भारत का शेड्यूल
मॉक मुकाबला | तारीख | समय (IST) | स्थान |
---|---|---|---|
भारत vs UAE | 10 सितम्बर 2025 | 7:30 PM | दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दुबई |
भारत vs पाकिस्तान | 14 सितम्बर 2025 | 7:30 PM | दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दुबई |
भारत vs ओमान | 19 सितम्बर 2025 | 7:30 PM | शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी |
यह भी पढ़े : 'सर प्लीज ये न्यूज चला दो....' संजू सैमसन के PR टीम की खुली पोल, जर्नलिस्ट को दे रहे थे रिश्वत
Tagged:
indian cricket team shubman gill Suryakumar Yadav cricket news Asia Cup 2025 IND vs UAE 2025 India vs UAEऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर