कप्तान सूर्या ने कर लिया तय, फाइनल नहीं खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, करनी होगी सिर्फ बेंच गर्म
Published - 27 Sep 2025, 04:55 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:38 PM
Table of Contents
Suryakumar Yadav : एशिया कप 2025अपने रोमांचक मुकाम पर पहुँच चुका है और अब सभी की निगाहें 28 सितंबर को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान फाइनल पर टिकी हैं। सुपर-4 चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों टीमों ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सीधे फाइनल का टिकट कटाया, जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर बड़ा मुकाबला हासिल किया।
अब इतिहास में पहली बार एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है। एशिया कप फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इन चार खिलाड़ियों को फाइनल में बेंच पर बिठाने का फैसला किया।
28 सितम्बर को फाइनल में आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान
एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने तीनों मुक़ाबले जीते। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी, वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और आखिरी सुपर 4 मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर एशिया कप में अपना अजेय अभियान बरक़रार रखा।
वहीं दूसरी और पाकिस्तान ने कल रात को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अहम मुक़ाबले में 11 रन से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ दो बार यानि ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने सामने होंगी।
इन 4 खिलाड़ियों Suryakumar Yadav नहीं देंगे फाइनल में मौका!
एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए प्लेइंग-XI का चुनाव करना मुश्किल है। ऐसे में ये बात तय है कि रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे। रिंकू को फिनिशर की भूमिका निभाने का अभी तक मौका नहीं मिला, जितेश बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं, हर्षित राणा को सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में खेलने का मौका मिला था ।
लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं जिसके चलते अब उन्हें फाइनल में बेंच पर बैठना पड़ेगा। वहीं अर्शदीप सिंह ने सुपर-4 के आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने के चलते उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ेगा। कुल मिलाकर, भारत फाइनल में सबसे संतुलित और अनुभवी संयोजन के साथ मैदान पर उतरेगा और इन चार खिलाड़ियों को डगआउट से ही मुकाबला देखना होगा।
बुमराह और दुबे की होगी वापसी
फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया गया था, लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों की फाइनल में वापसी होगी ।
बुमराह भारतीय पेस अटैक की रीढ़ माने जाते हैं और उनकी घातक गेंदबाज़ी बड़े मैचों में टीम को मजबूती देती है। वहीं शिवम दुबे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ पार्ट-टाइम गेंदबाज़ी का विकल्प भी देते हैं, जिससे टीम का संतुलन और मजबूत हो जाता है।
कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अनुभव और ऑलराउंड विकल्प अहम रहेंगे। ऐसे में बुमराह और दुबे का खेलना लगभग तय है और यही वजह है कि हर्षित और अर्शदीप को प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ेगा।
फाइनल में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और एक भी मैच नहीं गंवाया है। चाहे बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, हर विभाग में टीम इंडिया ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई है।
खिताबी मुकाबले में उतरने वाली संभावित प्लेइंग इलेवन संतुलन और गहराई से भरी नज़र आ रही है। ओपनिंग की कमान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के हाथों में होगी।
इनके बाद मध्यक्रम को मज़बूती देने के लिए तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ मौजूद रहेंगे। निचले क्रम में अक्षर पटेल रन बनाने के साथ-साथ टीम को अतिरिक्त स्थिरता प्रदान करेंगे, जिससे भारत की बल्लेबाज़ी और भी मज़बूत हो जाती है।
गेंदबाज़ी में टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार जसप्रीत बुमराह होंगे, जिन्हें स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का साथ मिलेगा। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी गेंद से अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे संतुलित संयोजन के साथ भारतीय टीम पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रही है।
भारत अपने नौवें खिताब से बस एक कदम दूर
भारतीय टीम इस बार अपना नौवां एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले भारत ने साल क्रमशः 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब अपने नाम किया था। भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन भी है, और ऐसे में 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस कप्तान, तो अभिषेक-पराग को भी मौका
Tagged:
indian cricket team IND vs PAK Suryakumar Yadav Arshdeep Singh india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।