इस खिलाड़ी के फैन हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव, तीसरे टी20 में टीम इंडिया की जीत का दे डाला पूरा श्रेय
Published - 02 Nov 2025, 05:52 PM | Updated - 02 Nov 2025, 11:40 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच होबार्ट के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए तीसरा T20 मुकाबले में शानदार अंदाज में जीत हासिल की है। इस तरह से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम ने T20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
इस मुकाबले में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस खिलाड़ी के फैन हो गए हैं और उनकी उन्होंने जमकर तारीफ की है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी और सूर्यकुमार यादव ने अपने बयान में क्या कहा है चलिए आपको बताते हैं।
टीम इंडिया की जीत के बाद इस खिलाड़ी के फैन हुए Suryakumar Yadav
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच होबार्ट के मैदान पर खेले गए T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़े अंदाज में जीत हासिल की है। इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने काफी शानदार बल्लेबाजी की और एक बार फिर से दिखाया कि क्यों बल्लेबाजी में उनके ऊपर टीम इंडिया इतना भरोसा करती है, और क्यों सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उन्हें लगातार मौका देते हैं।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से 23 गेंद में 49 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए।
मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए T20 मुकाबले में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बयान देते हुए कहा कि " टॉस जीतना काफी महत्वपूर्ण था। लगातार हार का सिलसिला तोड़ना काफी अच्छा रहा। हम जीत की लय में आकर काफी खुश हैं। जो खिलाड़ी आज आए उन्होंने काफी कल अभ्यास किया था, टीम कांबिनेशन भी काफी अच्छा था। वाशिंगटन सुंदर एक लचीले बल्लेबाज हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आगे जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को लेकर कहा कि " जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों ही एक घातक गेंदबाजी जोड़ी है। अभिषेक शर्मा और गिल को लेकर उन्होंने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी आग और बर्फ की तरह है और यही बात बुमराह और अर्शदीप के लिए भी है। बुमराह ने अपना काम शानदार अंदाज में किया। वहीं अर्शदीप सिंह अपनी योजनाओं को लेकर बिल्कुल स्पष्ट आए थे।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात की जाए तो इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने इस मुकाबले में चार ओवर में 35 रन देकर तीन सफलता हासिल की और ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरू से बैक फुट पर रखा।
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और 187 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा। जवाब में भारतीय टीम ने वाशिंगटन सुंदर के 23 गेंद में 49, जितेश शर्मा की 13 गेंद में 22, अभिषेक शर्मा की 16 गेंद में 25 और कप्तान सूर्यकुमार यादव की 11 गेंद में 24 रनों की पारी की बदौलत 9 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। अर्शदीप सिंह को शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।