चौथे टी20 में भी इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका देने की जिद्द में अड़े कप्तान सूर्या, लेकिन अब कोच गंभीर करना चाहते बाहर
Published - 05 Nov 2025, 10:02 AM | Updated - 05 Nov 2025, 10:03 AM
Table of Contents
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत शहर गोल्ड कोस्ट में स्थित बिल पिपेन ओवल स्टेडियम में खेला जाएना है। इस मैदान पर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि तेज हवाओं और सीम मूवमेंट के कारण गेंद पड़कर काफी हरकत करती है।
इसी पिच टीम इंडिया (IND vs AUS) के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक फ्लॉप खिलाड़ी को चौथे टी20 मैच में मौका देने की जिद्द पर अड़े हैं तो कोच गंभीर खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का मन बना चुके हैं।
IND vs AUS: मौका देने पर अड़े कप्तान
वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया (IND vs AUS) के टी20 दल का उप कप्तान बनाया गया है, लेकिन वापसी के बाद गिल एक-एक रन के लिए केवल संघर्ष करते नजर आएंगे।
गिल ने अब तक सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 57 रन बनाए हैं, जबकि पिछले दो मैचों में उनका स्कोर 5 और 15 रन रहा था। लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं और कप्तान सूर्या अपने उप कप्तान को चौथे टी20 मैच (IND vs AUS) में भी मौका दे सकते हैं।
2023 के बाद से गिल के आंकड़े
शुभमन गिल ने भारत (IND vs AUS) के लिए 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 में पदार्पण किया था, तब से लेकर अब तक उन्होंने 31 पारियों में 28.22 की मामूली औसत और 140.85 के स्ट्राइक रेट से केवल 762 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं, जिसके स्थान पर शुभमन को ओपनिंग में वरीयता दी गई है, उस संजू सैमसन ने 13 मैचों में 34.75 की औसत और 182.89 के दमदार स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं, जिसमें तीन धमाकेदार शतक शामिल हैं।
खास बात यह है कि संजू के यह आंकड़े साल 2023 के बाद से हैं, जब से गिल ने पदार्पण किया था। जबकि यशस्वी जायसवाल और गायकवाड़ भी टी20 टीम से बाहर हैं, जिनके आंकड़े शुभमन गिल से काफी बेहतर हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान होने का फायदा उन्हें फ्लॉप होने के बाद भी मिल रहा है।
श्रेयस अय्यर के बाद ये भारतीय खिलाड़ी हुआ चोटिल, आने वाले सभी मैचों से हुआ बाहर
चौथे मैच में आ सकते हैं नजर
शुभमन गिल का चौथा टी20 मैच (IND vs AUS) खेलना लगभग फिक्स माना जा रहा है। गिल ने एशिया कप 2025 से अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था। लेकिन, इन आंकड़ों के बावजूद उनका चौथा मैच खेलना अभी से तय माना जा रहा है, क्योंकि कप्तान सूर्या गिल को तब तक मौका देना चाहते हैं, जब तक वह फॉर्म में लौट जाएं।
और दूसरी तरफ संजू सैमसन हैं, जिन्हें न सिर्फ ओपनिंग से हटाया गया, बल्कि दो मैच में साधारण प्रदर्शन के बाद ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। ऐसे में सवाल उठने लाज्मी है, क्योंकि जहां गिल के बार-बार फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें मौके मिल रहे हैं तो संजू को केवल दो मैच के प्रदर्शन के आधार पर बाहर कर दिया गया।
चौथे टी20 और पांचवें टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
नितीश रेड्डी की चमकी किस्मत, टीम इंडिया के लिए खेलेंगे चौथा टी20 मैच, इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर