कप्तान शुभमन गिल के खास ने इंग्लैंड की टीम से किया डेब्यू, टीम इंडिया के लिए सालों पहले किया था पदार्पण

Published - 23 Jul 2025, 10:02 AM | Updated - 23 Jul 2025, 10:08 AM

Team India

Team India: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का चौथा मुकाबला 23 जुलाई बुधवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। जहां एक तरफ कप्तान गिल की कोशिश इस मैच को जीतकर श्रृंखला बराबर करने पर होगी तो दूसरी तरफ बेन स्टोक्स भी जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के साथ इस सीरीज को अपने नाम करेंगे।

ऐसे में यह मैच दोनों ही टीमों के लिए कांटे की टक्कर माना जा रहा है। वहीं, इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल के एक खास करीबी ने इंग्लैंड की टीम से डेब्यू किया है, जिसने कभी वर्षों पहले टीम इंडिया की जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Team India के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की टीम से किया डेब्यू

इस समय भारतीय टीम (Team India) इंग्लिश सरजमीं पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 खेल रही है तो इंग्लैंड में फिलहाल काउंटी क्रिकेट का रोमांच भी जारी है, जिसमें कई भारतीय स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर आर. साई किशोर भी काउंटी में भाग लेने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और सरे की टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं।

28 साल के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने सरे के साथ काउंटी में भाग लेने के लिए एक डील साइन करी थी। वह सरे के लिए काउंटी में दो मैच खेलने वाले हैं, जिसका पहला मुकाबला वह स्कारबोरो में यॉर्कशायर के खिलाफ खेल चुके हैं। बता दें कि, सरे बीते तीन सीजन से काउंटी चैंपियनशिप की चैंपियन रही है और इस बार वह जीत का चौका लगाने के लिए इरादे से मैदान पर उतरेगी। सरे को काउंटी की सबसे मजबूत टीम माना जाता है जिसका प्रतिनिधित्व अब आर. साई किशोर करते नजर आएंगे।

टीम इंडिया के लिए 2023 में किया था डेब्यू

आर. साई किशोर ने साल 2023 में भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ डेब्यू किया था और इसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे थे। हालांकि, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद साई किशोर को भी बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उसके बाद दोबारा टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका नहीं दिया है।

साई किशोर ने भारत के लिए अब तक सिर्फ चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट था, जो एशियन गेम्स 2023 में आया था। बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था।

साई किशोर के गेंदबाजी आंकड़े

आर. साई किशोर को भले ही टीम इंडिया (Team India) में खेलने के अधिक मौके नहीं मिले, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। साई किशोर ने साल साल 2017 में तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था, जिसके बाद से वह अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैचों की 83 पारियों में 23.51 की औसत के साथ 192 विकेट झटक चुके हैं।

वहीं, 12 बार वह फाइव विकेट हॉल और एक बार मैच में दस विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं जो कि काफी शानदार आंकड़े हैं। आर. साई किशोर ने तमिलनाडु के लिए 60 लिस्ट ए मैचों में 99 और 85 टी20 मैचों में 99 विकेट हासिल किए हैं।

बता दें कि, साई किशोर फिलहाल तमिलनाडु की प्रथम श्रेणी टीम के कप्तान भी हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन विदर्भ के हाथों मिली 198 रनों की बड़ी हार ने उनके ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया।

मैनचेस्टर टेस्ट के बाद काउंटी टीम की भी प्लेइंग 11 से बाहर किया गया ये खिलाड़ी, सरेआम बोर्ड ने की इंटरनेशनल प्लेयर की बेइज्जती

Tagged:

County Championship Sai Kishore india vs england test series England vs India
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर