24 घंटे पहले कप्तान शुभमन गिल ने तैयार कर ली भारत के दूसरे ODI की प्लेइंग इलेवन, 3 खिलाड़ियों की वाइल्डकार्ड एंट्री

Published - 22 Oct 2025, 10:44 AM | Updated - 22 Oct 2025, 10:45 AM

Shubman Gill

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के ओवल में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कंगारुओं ने सात विकेट की धमाकेदार जीत हासिल की थी।

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का वर्चस्व देखने को मिला था। लेकिन पहले मैच की गलती को युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरे मुकाबले में नहीं दोहराना चाहेंगे, और इसी के चलते उन्होंने मैच से 24 घंटे पहले ही प्लेइंग इलेवन तैयार कर ली है। वह दूसरे वनडे में तीन खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में वाइल्डकार्ड एंट्री करवा सकते हैं।

रोहित की जगह होगी यशस्वी की एंट्री!

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का पत्ता दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। दरअसल, रोहित ने पर्थ में खेले पहले वनडे में 14 गेंंदों पर केवल 8 रन बनाए थे, जबकि तेज उछाल वाली पिचों पर पूर्व कप्तान संघर्ष ही करते नजर आ रहे थे।

ऐसे में दूसरे मैच के लिए रोहित की जगह युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, यशस्वी ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ एक वनडे खेला है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले टेस्ट मैचों में युवा सलामी बल्लेबाज का बल्ला जमकर आग उगला है।

विराट कोहली हो सकते हैं बाहर

पूर्व कप्तान विराट कोहली सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, जिससे फैंस को उम्मीद थी कि वह एक बड़ी पारी खेलने में सफल होंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने किंग कोहली 8 गेंदों पर खाता तक नहीं खोल सके। विराट इस बार भी ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को खेलने की कोशिश में आउट हुए।

ऐसे में कप्तान गिल (Shubman Gill) उन्हें दूसरे मैच में बाहर करके उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं, जबकि केएल राहुल को दूसरे वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। वहीं, जुरेल मिडिल-लॉअर ऑर्डर क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

कुलदीप यादव की चमकी किस्मत, खेलेंगे एडिलेड में होने वाला दूसरा ODI, इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह

Shubman Gill हर्षित को करेंगे बाहर

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पर्थ वनडे की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था, लेकिन वह इस मौके का लाभ उठाने से चूक गए थे। दरअसल, हर्षित ने पर्थ वनडे में बल्ले से केवल एक रन बनाया था, जबकि गेंदबाजी के दौरान उन्होंने चार ओवर में 27 रन खर्च कर दिए थे।

वहीं, इस दौरान हर्षित एक भी विकेट लेने में असफल रहे थे, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) हर्षित को बाहर करके दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल कर सकते हैं, ताकि टीम का तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत हो सके।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Shubman Gill (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षऱ पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

एडिलेड ODI से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए आई बुरी खबर, प्रैक्टिस मैच में चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ कप्तान

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली।