कप्तान गिल ने बना लिया मन, पर्थ ODI में इन 4 खिलाड़ियों से उठवाएंगे सिर्फ पानी की बोतलें, नहीं देंगे XI में मौका

Published - 15 Oct 2025, 12:50 PM

Shubman Gill

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी टीम के साथ ही रवाना हुए हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। इस सीरीज में इन चार खिलाड़ियों को शुभमन गिल (Shubman Gill) शायद ही मौका देते नजर आए। चलिए आपको उन चारों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

Shubman Gill करेंगे टीम की कप्तानी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम की कप्तानी की बात की जाए तो शुभ्मन गिल (Shubman Gill) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्हें हाल ही में भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है गया है।

रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया है और शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में अब गिल के कंधों पर भारत की प्लेइंग 11 चुनने की जिम्मेदारी रहेगी। ऐसे में इस दौरे पर गिल इन चार खिलाड़ियों को शायद ही प्लेइंग इलेवन में मौका देते नजर आए।

इन चार खिलाड़ियों से सिर्फ बोतले उठवाएंगे गिल!

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इस वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill) रोहित,विराट और श्रेयस अय्यर तो हर हाल में टॉप 4 में खेलते नजर आएंगे। लेकिन इसके अलावा टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनको शायद ही प्लेइंग 11 में मौका मिले।

इसके अलावा टीम में केएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज यह खिलाड़ी तो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे ही। टीम कांबिनेशन को ध्यान में रखते हुए इन चार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना बेहद मुश्किल है। चलिए उन सभी के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें : चोटिल खिलाड़ियों की वजह से बदली IND vs AUS टीम, चयनकर्ताओं ने किया नए दल का ऐलान

इन चार खिलाड़ियों को जगह नहीं देंगे शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की बात की जाए तो प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, और हर्षित राणा यह चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी। क्योंकि इनके अलावा प्लेइंग 11 में दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।टीम में सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना मुश्किल है।

भारतीय टीम की बात की जाए तो इस टीम में प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल,नीतीश कुमार रेड्डी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज यह खिलाड़ी प्लेइंग 11 में हर हाल में खेलते नजर आएंगे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में इन खिलाड़ियों को खेलने का अनुभव पहले से ही है। ऐसे में यह खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रेड्डी-जुरेल का डेब्यू, हर्षित को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फाइनल

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत की वनडे टीम के कप्तानी शुभमन गिल करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत की T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है।