इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, अब इस स्टार प्लेयर को डेब्यू का मौका देंगे कप्तान गिल

Published - 24 Jul 2025, 09:48 AM | Updated - 25 Jul 2025, 02:22 AM

Rishabh Pant 25

मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम तगड़ा झटका लगा है. खेल के पहले दिन टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है. उनकी इस चोट कप्तान शुभमन गिल समेत टीम प्रबंधन की टेंशन बढ़ा दी है.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले तीन मैच में टीम को काफी मजबूती प्रदान की है. ऐसे में टीम इंडिया को अपने अगले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की काफी कमी खल सकती है. लेकिन इस बीच उम्मीद की जा रही है कि उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल स्टार खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.

Rishabh Pant हुए चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड का यह दौरा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं रहा है. लगातार चोटिल होते खिलाड़ी टीम प्रबंधन और कप्तान शुभमन गिल के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी की चोट ने पहले ही टीम को कमजोर कर दिया था.

ऐसे में अब मैनचेस्टर में जारी इस करो या मरो मुकाबले में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का चोटिल होकर बाहर होना उनके लिए एक बड़ा झटका है. मैच के पहले दिन रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में वह खुद को बुरी तरह इंजर्ड कर बैठे.

Rishabh Pant की इंजरी बनी टीम इंडिया के लिए काल!

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की पहली पारी के 67.4 ओवर के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंजरी से जूझना पड़ा. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे. भारतीय बल्लेबाज़ ने उनकी गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे उनके पैर पर लगी.

इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर ही गिर गए. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने तुरंत एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर के आउट न देने पर रिव्यू लेने का फैसला किया. रीप्ले में पता चला कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था, जिससे पंत एलबीडब्ल्यू आउट होने से बच गए. भले ही वह नॉट आउट रहे, मगर उनके पैर में गंभीर चोट आ गई थी.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास पहुंची. पहली नजर में चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी, लेकिन जैसे ही उनका जूता उतारा गया, तो उनके पैर में काफी सूजन आ गई थी और खून भी निकलने लगा था. यह देखकर मेडिकल टीम और अंपायरों ने तुरंत मिनी एंबुलेंस को मैदान पर बुलाया और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया.

उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वह खड़े भी नहीं हो पाए थे. इसके बाद अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का सीरीज का हिस्सा बने रह पाना काफी मुश्किल लग रहा है. यदि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) श्रृंखला से बाहर होते हैं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मिल सकती है. युवा खिलाड़ी के पास अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से विपक्षी टीम के गेंदबाज़ी क्रम की कमर तोड़ने की काबिलियत है.

इंग्लैंड के खिलाफ मचा चुके हैं धमाल

ध्रुव जुरेल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस दौरान वह अपनी बल्लेबाज़ी की छाप फैंस के दिलो में छोड़ने में सफल रहे थे. उन्होंने दो मैच खेलते हुए पांच परियों में 190 रन बना पाए थे.

उनके बेहतरीन शॉट सिलेक्शन और दमदार बल्लेबाज़ी ने दर्शको समेत चयनकर्ताओं का भी दिल जीता, जिसके बाद उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी बड़ा मौका मिला. वहीं , ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें ओवल टेस्ट के लिए टीम शामिल किया जा सकता है. बता दें कि इंग्लैंड की सरजमीं पर ये उनका पहला टेस्ट मुकाबला होगा.

  • मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते वक्त चोट लग गई, गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी जिससे वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गए।
  • इंजर्ड होने के बाद ऋषभ पंत को मिनी एंबुलेंस में स्कैन के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया.
  • टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत का बाहर होना बड़ा झटका साबित हो सकता है. इस सीरीज में उनका प्रर्दशन लाजवाब रहा है.
  • उनकी जगह ध्रुव जुरेल को ओवल टेस्ट में मौका मिल सकता है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज़ में 190 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, तो कोच गंभीर का खास खिलाड़ी फील्ड पर करेगा रिप्लेस

Tagged:

shubman gill team india rishabh pant Ind vs Eng Dhruv Jurel England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर