Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शान मसूद इस समय टीम के साथ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने 4 दिवसीय अभ्यास टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ते हुए बतौर कप्तान अपने करियर की शानदार शुरुआत की है. लेकिन एक ओर जहां वे और उनके फैंस दोहरे शतक की खुशी मना रहे हैं. वहीं टीम ने शान मसूद (Shan Masood) के साथ बड़ा खेला कर दिया है. मामला जानकर आप भी सन्न रह जाएंगे. आखिर क्या है पूरा मामला आइया जानते हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे Shan Masood को टीम ने दिया झटका
ऑस्ट्रेलिया में मौजूद शान मसूद (Shan Masood) की पीएसएल टीम बदल गई है. दरअसल, IPL की तरह ही पाकिस्तान में PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) के अगले सीजन की तैयारी चल रही है और ट्रेड विंडो खुला हुआ है. मसूद को मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) ने कराची किंग्स (Karachi Kings) के साथ ट्रेड किया है. अगले सीजन में शान कराची के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
एक बार फिर बन सकते हैं कप्तान
पीएसएल 2024 में शान मसूद (Shan Masood) अपनी नई टीम कराची किंग्स (Karachi Kings) की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल, पिछले सीजन कराची की कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर ईमाद वसीम ट्रेड के जरिए इस्लामाबाद यूनाइटेड में चले गए हैं. चुकी शान अब पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बन चुके हैं इसलिए कराची किंग्स उन्हें अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है.
ऐसा रहा है शान मसूद का पीएसएल करियर
शान मसूद (Shan Masood) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन उनमें तीनों फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता है जिसे वे राष्ट्रीय टीम में मिले सीमित मौकों में साबित भी कर चुके हैं. बात पीएसएल की करें तो 43 मैचों में उन्होंने ने 9 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1318 रन बनाए हैं. वहीं शान ने पाकिस्तान के लिए 30 टेस्ट में 1597, 9 वनडे में 163 और 19 टी 20 में 396 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- गिल-यशस्वी-ऋतुराज? जानें कौन 2 ओपनर करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत