captain Sanju Samson has been fined a hefty INR 12 Lakhs against gt in ipl 2024 match 24

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने सीजन के पहले चार मैच शानदार ढंग से जीते, जबकि पांचवा मैच आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हार गई.

इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को बीसीसीआई की ओर से बड़ा झटका मिला है. गुजरात के खिलाफ मिली इस शर्मनाक हार को अभी तक आरआर पूरी तरह से पचा भी नहीं पाई थी कि, एक और बुरी खबर ने दस्तक दे दी है. क्या है पूरा मामला, डालते हैं इस पर एक नजर…

Sanju Samson के खिलाफ लिया गया सख्त एक्शन

  • राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर मैच जीत लिया.
  • नतिजन  आरआर को अपनी सीजन कि पहली हार झेलनी पड़ी.
  • इस शिकस्त से टीम उबरी भी नहीं थी कि अब धीमी ओवर गति के कारण संजू सैमसन (Sanju Samson) को बीसीसीआई द्वारा लाखों रुपये का जुर्माना झेलना पड़ा है.
  • धीमी ओवर गति के कारण राजस्थान की यह सीजन की पहली गलती है और इसका जुर्माना संजू को भुगतना पड़ा है.
  • कप्तान के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी गलती के लिए जुर्माना ठोका जाएगा.

धीमी ओवर गति के करण लगा जुर्माना

  • बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राजस्थान कि टीम अपने 20 ओवर समय पर पूरे नहीं कर पाई और आखिरी ओवर में 30 गज के घेरे के बाहर 5 की जगह सिर्फ 4 फील्डर ही लगाए.
  • मैच के बाद धीमी ओवर गति की गलती के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संजू सैमसन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया.
  • मैच अधिकारियों की कार्रवाई के बाद संजू ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
  • चूंकि यह सीजन की उनकी पहली गलती है इसलिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
  • मालूम हो कि संजू से पहले ऋषभ पंत और शुभमन गिल पर ये जुर्माना लग चुका है.

संजू सैमसन ने खेली 68 रन की नाबाद पारी

  • इसके अलावा आर बनाम जीटी मैच कि बात करे तो बारिश के कारण मैच आधे घंटे देरी से शुरू हुआ.
  • राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उसने 42 रन पर अपने दोनों ओपनर खो दिए.
  • यहां से कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी देखने को मिली.
  • इस मैच में संजू ने 38 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की नाबाद पारी खेली.
  • अपनी पारी के दम पर संजू अब ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, इस सीजन में उनके बल्ले से अब तक 246 रन निकले हैं.

 

ये भी पढ़ें: RCB से भिड़ंत से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हार्दिक पांड्या, विधि-विधान से की गणपत्ति बप्पा की पूजा, MI पलटन भी दिखी साथ