भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारी पुख्ता करती हुई नजर आ रही है। 19 सितंबर से शुरू हो रहे मुकाबलों के लिए रेहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार है। इस बात की पुष्टि खुद कप्तान ने की है।
टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ पहेल टेस्ट मैच की तैयारियों में लगी हुई है। सभी खिलाड़ी चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा है कि हम बांग्लादेश को किसी भी कीमत पर हल्के में नहीं ले सकते हैं। हमारा लक्ष्य है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिन का फाइनल खेलना और हम उसी के लिए अंक जुटाने पर ध्यान देंगे।
यह भी पढ़िए - क्रिकेट में फिर से वापसी के लिए तैयार जेम्स एंडरसन
बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते - Rohit Sharma
- बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई बड़ी बातें सामने रखी हैं।
-
उन्होंने कहा, “जब हम अपने देश के लिए खेलते हैं तो हमारे लिए हर गेम खास होता है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए ये कोई प्रैक्टिस नहीं है, हम यहां वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए प्वाइंट्स जीतने के लिए हैं। इस सीजन की शुरूआत उच्चस्तर से करने की जरूरत है।”
WTC फाइनल के लिए जुटाने होंगे प्वाइंट्स - Rohit Sharma
- भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पूर क्षमता से खेलती हुई नजर आएगी। अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारत को इस सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करना बेहद जरूरी है।
- अगर भारत बिना किसी परेशानी के इस सारीज में 2-0 से जीत हासिल करती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी। इस बात को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बखूबी जानते हैं।
- यही वजह है कि वो इस सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं। इस सीरीज के बाद का सफर भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
- सबसे पहले न्यीजीलैंड से सीरीज खेलनी है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में जीत हासिल करनी होगी।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान का किया क्लीन स्वीप
- भारत से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है। इस सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिन में तारे दिखाने का काम किया।
- दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया। पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने एकतरफा 10 विकेट से जीत हासिल की तो वहीं दूसरे मुकाबले में बाजी पलटते हुए पाकिस्तान को पटखनी दी थी।
- इस सीरीज में जीत के साथ बांग्लादेश के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास सांतवे आसमान पर होगा और वो भारत के खिलाफ भी जीत दर्ज करना चेहेंगे।
यह भी पढ़िए - टेस्ट सीरीज में गेम चेंजर साबित होगा यह खिलाड़ी