New Update
- भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) का अचानक से टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट समेत सालाना अनुबंध से बाहर होना चर्चा का विषय बना हुआ है.
- उससे पहले बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ से तरह-तरह के सवालात किए गए.
- लेकिन, आखिरकार उनके टीम से बाहर किए जाने का राज सामने आ चुका है. पूर्व भारतीय ने बाहर चल रहे किशन को लेकर बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. आइए जानते किस वजह से कटा ईशान का पत्ता?
टीम इंडिया में Ishan Kishan की वापसी मुश्किल!
- टी20 विश्व कप 2024 सर पर खड़ा है. लेकिन, चयनकर्ता अभी इस बात तय नहीं कर सके हैं उनके 15 सदस्यीय स्क्वाड में कौन होंगे. बीसीसीआई को काफी माथा पच्ची करनी पड़ रही है. इसके पीछे कई खिलाड़ियों की मनमानी है.
- इस लिस्ट में ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम टॉप पर है. उन्हें खराब फॉर्म के चलते कोच राहुल द्रविड़ ने नसीहत देते रणजी खेलने की सलाह दी. लेकिन, उन्होंने किसी की एक नहीं मानी और मुंबई के कप्तान हार्दिक से साथ बड़ौदा में आईपीएल की तैयारी करते हुए नजर आए.
- जिसकी बाद BCCI का ऐसा चाबुक चला चला कि उनका सालाना बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से नाम साफ कर दिया. जबकि इग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें नजर अंदाज किया.
- ईशान किशन की वापसी के अभी कोई चांस नजर नहीं हैं. वहीं अब विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी के बाद ईशान किशन के टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के आसार भी बनते दिख रहे हैं.
पूर्व खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज खुलासा
- विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेलेंगे. इस खबर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया.
- विराट को बाहर करने किए तरह तरह कि दलील दी गई. बताया गया कि उनका टी20 में स्टाइक रेट काफी कम है. उन्हें वेस्टइंडीज की धीमी पिच सूट नहीं करेगी.
- इन सब बातों को पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा जैसे दिग्गज ने दरकिनार कर दिया. लेकिन, वहीं 1983 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले कीर्ति आजाद (Kirti Azad) एक्स पर विराट कोहली के चयन को लेकर नाराजगी जाहिर की.
- उन्होंने तीखो शब्दो में चयन सीमित के सदस्यों को मूर्ख तक बता दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
''जय शाह चयनकर्ता नहीं हैं, उन्हें अजीत अगरकर को जिम्मेदारी क्यों देनी चाहिए कि वे अन्य चयनकर्ताओं से बात करें और उन्हें समझाएं कि विराट कोहली को टी-20 टीम में जगह नहीं मिल रही ह. अजीत अगरकर न तो खुद को और न ही दूसरे चयनकर्ताओं को मना पाए. इसके लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया था.''
इस वजह से कटेगा ईशन किशन का पत्ता?
- रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में कप्तानी करेंगे यह बात तय हो गई है. क्योंकि, एक प्रोग्राम में बीसीसीआई सचिव इस बात पर पुख्ता मोहर लगा चुके हैं.
- लेकिन, इस बात पर अभी संशय बना हुआ है कि विराट कोहली टीम का हिस्सा होंगे या नहीं? वह काफी लंबे समय से इस फॉर्मेट में क्रिकेट भी नहीं खेले है.
- जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी भी कराई गई. लेकिन, किंग कोहली का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबित नहीं रहा.
- ईशान किशन को यह फॉर्मेट काफी सूट करता है. उन्होंने टी20 में काफी आक्रामक बल्लेबाजी की हुई है. ईशान नंबर-3 पर बड़ी भूमिका भी निभा सकते हैं.
- लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन के साथ नहीं हर हाल में टी20 विश्व कप विराट कोहली के साथ खेलना चाहते हैं.
- इस बात का खुलासा कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने एक्स पर किया . उन्होंने बताया कि जय शाह ने रोहित शर्मा से भी पूछा लेकिन रोहित ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर विराट कोहली चाहिए.
- जिसके बाद साफ हो गया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-3 पर बैक टू बैक फिफ्टी जड़ने के बाद ईशान किशन को टी20 में जगह नहीं मिलेगी. जबकि टी20 विश्व कप में कप्तान की डिमांड पर विराट ही अपने परमानेंट स्थान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस में उतारा हार्दिक के कप्तान बनने का गुस्सा, जमकर उड़ाए चौके-छक्के, VIDEO वायरल