'मुझे पूरा यकीन है इस बार..', रोहित शर्मा ने करोड़ों फैंस से फिर ट्रॉफी लाने का किया वादा, दिया भावुक कर देने वाला बयान
Published - 12 Apr 2024, 12:08 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को अगले 2-3 साल तक जारी रखने की योजना का खुलासा किया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कप्तान के रूप में विश्व कप जीतना अभी भी उनका मुख्य लक्ष्य है. पिछले साल ही उनकी कप्तान में टीम को 2 आईसीसी खिताबी से हाथ धोना पड़ा था.
जून में WTC फाइनल और नवंबर में वर्ल्ड कप फाइनल लेकिन दोनों में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया. ये दोनों खिताबी मुकाबले हारने के बाद भी रोहित शर्मा ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. उनके मन से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने की भूख अभी तक खत्म नहीं हुई है. इसे लेकर उन्होंने करोड़ों हिंदुस्तानियों से एक बार फिर बड़ा वादा किया है.
Rohit Sharma ने दिए ट्रॉफी लाने के संकेत
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संकेत दिया कि वह दो तीन साल और क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
- इसके अलावा वह 2027 का विश्व कप खेलना चाहते हैं. साथ ही रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप और WTC को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.
- उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार पर भी खुलकर बात की.
- जब रोहित (Rohit Sharma) से पूछा गया कि आप इस वक्त अच्छा खेल रहे हैं और क्या आप भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तो उन्होंने साफ जवाब दिया और कहा,
- ''मैंने अभी ऐसा कुछ नहीं सोचा है. मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा. लेकिन मैं अपने करियर के पड़ाव पर बहुत बढियां खेल रहा हूं. मुझे यकीन है कि मैं यहां कुछ और साल खेलूंगा. मैं निश्चित रूप से भारत के लिए विश्व कप खेलना चाहता हूं. अब 2025 में लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल भी है उम्मीद है हम फाइनल में पहुंचेंगे."
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2023 फाइनल में हार पर एक बार फिर भावुक बयान देते हुए कहा, "जब हमने सेमीफाइनल जीता तो मैंने सोचा कि वह कौन सी चीज है, जिसके कारण हम इस विश्व कप में हार सकते हैं? सच कहूं तो मेरे मन में एक विचार था. वह बात भी नहीं आई. क्योंकि मुझे लगा कि हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर आपने कहा कि हर किसी का दिन खराब होता है.''
Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे
- गौरतलब हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था.
- लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया हार गई. फिर करोड़ों देशवासियों का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का 10 साल का सपना टूट गया.
- हालांकि इस साल फिर से भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है.
- आपको बता दें कि जून में भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.
- अब देखना यह है कि क्या रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी के 11 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें : हार का पंच लगाने के साथ ही RCB के लिए आई बुरी खबर, इतने मैचों के लिए टीम से बाहर हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर
Tagged:
WTC final 2025 team india Rohit Sharma