captain-rohit-sharma-revealed-who-is-the-ghajini-of-team-india

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम के कुछ खिलाड़ी नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपीसोड में पहुंचे हैं। शो का एक प्रोमो जारी हुआ जिसमें हम इन खिलाड़ियों को हंसी मजाक करते हुए देख सकते हैं। 

शो के होस्ट कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने एक सवाल पूछा कि टीम इंडिया में गजनी कौन है। तो कप्तान के तौर पर इसका जवाब देने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सामने आए और उनका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इस बात का क्या जवाब दिया।

यह भी पढ़िए- IND vs BAN: टी20 सीरीज में सिर्फ वॉटर बॉय बनकर रह जाएगा ये वर्ल्ड चैंपियन, इस वजह से सूर्या नहीं देंगे XI में मौका 

Rohit Sharma ने किये कई बड़े खुलासा 

ये तो हम सभी जानते हैं कि हाल ही में टीम इंडिया हिटमैन की कप्तानी में टी20 विश्व कप अपने नाम किया है। उसी टीम से जुड़े कुछ खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ नेटफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे।

इस शो में अभी भारतीय टीम वाला एपिसोड प्रकाशित नहीं हुआ है लेकिन उससे जुड़ा एक प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव पहुंचे हैं। सभी खिलाड़ियों ने शो के दौरान खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Rohit Sharma ने बताया कौन है टीम में गजनी?

भारतीय टीम के फैन ये बात तो जानते ही हैं कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी चीजों को भूलने की आदत है। इस बात का खुलासा वो खुद भी कई इंटरव्यू में भी कर चुके हैं। उनके साथी खिलाड़ीयों ने भी ये बात बताई है कि भारतीय कप्तान अपना फोन, लैपटॉप से लकेर पासपोर्ट तक कुछ भी भूल सकते हैं। और उनकी इस आदत से जुड़े कई किस्से भी हैं। 

रोहित शर्मा की इस आदत को निशाना बनाते हुए अर्चना पूरन सिंह ने सवाल किया कि टीम इंडिया में गजनी कौन है। उनका सवाल सुनते ही हर खिलाड़ी और दर्शक हंसने लगा। हंसते हुए इस बात का जवाब खुद टीम इंडिया के कप्तान ने दिया और कहा ”यह असली टाइटल है मेरा।” उनका ये जवाब सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। 

बांग्लादेश के खिलाफ चल रही सीरीज 

आपको बता दें इस समय भारत और बांग्लादेश के खिलाफ इस समय टेस्ट सीरीज चल रही है। पहले मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया था औऱ अब दूसरे मैच में भी टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो चुकी है। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को टी20 सीरीज भी खेलनी है जिसकी शुरूआत 6 अक्टूबर से हो रही है। 

यह भी पढ़िए- अंपायर की इस हरकत पर बुरी तरह झल्लाए रोहित शर्मा, लाइव मैच में दी गंदी-गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल