New Update
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान 30 अप्रैल को किया जा चुका है. जिसमें कई हैरान कर देने वाले खिलाड़ियों के नाम पर मोहर लगी स्क्वाड सामने आने के बाद क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक बहस देखने को मिली. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्लेयर को सिलेक्ट करने में थोड़ा जल्दबाजी कर दी. यह खिलाड़ी ICC टूर्नामेंट में भारत के लिए हार का बड़ा कारण साबित हो सकता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी? आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं...
Rohit Sharma ने सिलेक्ट करने में कर दी जल्दबाजी!
- जब किसी भी ICC टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट टीम का चुनाव होता हैं तो सिलेक्टर्स कप्तान और कोच के साथ मीटिंग करते हैं. उनकी रेख-देख में वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट के लिए टीम का ऐलान किया जाता है. ऐसे में फैंस यह नहीं कह सकते हैं कि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड ऐलान हुआ उसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कोई हाथ नहीं है.
- उन्होंने जिस प्लेयर की चयनकर्ताओं से डिमांड की होगी उन्हें इस प्लेयर को उपलब्ध कराया गया होगा. लेकिन, कार एक्सीडेंट के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर थोड़ा जल्दबाजी कर दी. उन्हें अभी टी20 विश्व कप में शामिल नहीं किया जाना चाहिए था. उनके लिए आते ही बड़े मंच पर रन बनाना आसान नहीं होगा. वह भले IPL 2024 में रन क्यों नहीं बना रहे हो.
Rishabh Pant का टी20 फॉर्मेट में है खराब प्रदर्शन
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल होते हैं. उन्होंने बहुत कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह तीनों प्रारूपों में बना ली थी.
- लेकिन, टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े ऐसा कह रहे हैं. पंत ने भारत के लिए 60 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 56 पारियों में 22.23 की शर्मनाक औसत से 987 रन बनाए हैं. जिसमें सिर्फ 3 अर्धशतक शामिल है.
टी20 वर्ल्ड कप में मिले 7 मौके, किया निराश
- अगर सिर्फ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की बात की जाए तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2021-22 के उपरांत 7 मुकाबले खेले. जिनकी 5 पारियों में सिर्फ 87 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने 39 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.
- इस बार वेस्टइंडीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पंत को अपनी एकादश में चुनते हैं तो क्या वह इस मौके का भरपूर फायदा उठा पाएंगा. इसका फैसला तो जून में सबके सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार हुई टीम इंडिया, PCB ने खुद बयान देकर किया खुलासा