Rohit Sharma-Hardik Pandya: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच गुरुवार को हुआ. टीम इंडिया ने यह मैच 6 विकेट से जीता. रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद टी20 में कप्तानी कि उन्होंने 14 महीने बाद वापसी करते ही मैच जीत लिया. कप्तान के तौर पर रोहित की वापसी से यह साफ हो गया है कि वह कप्तान के तौर पर पहली पसंद होंगे, जबकि हार्दिक पंड्या दूसरी पसंद होंगे. लेकिन सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि टीम में जो मोजूदा हालात बने है. उसे पंड्या की जगह भी टीम में खतरे में आ गई है. पंड्या को एक खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है. आइए आपको बताते हैं मामला क्या है मामला .
Hardik Pandya से पहले कप्तानी के लिए Rohit Sharma पहली पसंद
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले साल रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टी20 में कप्तानी करते नजर आए थे. इस वजह से चर्चा थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी करेंगे. लेकिन यह चर्चा तब खत्म हो गई ,जब रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान बनकर लौटे. इसके स्पष्ट संकेत मिल रहे है कि वह अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. हार्दिक न सिर्फ कप्तानी बल्कि टीम में अपनी जगह को लेकर भी टेंशन में हैं. इसकी वजह अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे का ऑलराउंडर प्रदर्शन है.
शिवम दुबे को मौका मिला
मालूम हो कि अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) ने शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में मौका दिया था. शिवम ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका. उन्होंने एक ऑलराउंडर के तौर पर प्रदर्शन किया और भारत को मैच जिताने में मदद की. शिवम दुबे ने 40 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के भी लगाए.
इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. पहले गेंदबाजी में उन्होंने दो ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया. इस तरह उन्होंने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम सुर्खियों में ला दिया है. लेकिन 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह पर टीम में खतरा मंडराने लगा है.
शिवम दुबे को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट
चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) शिवम दुबे की इस पारी से जरूर टेंशन में होंगे. अगर वो पूरी सीरीज में ऐसा ही खेलते हैं और आईपीएल में भी प्रभावित करते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिल सकता है. आपको बता दें कि वो पिछले चार साल से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं.
लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई पारी उन्हें टीम में स्थायी खिलाड़ी बनाने का दावेदार बनाती है. 31 साल के इस ऑलराउंडर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं. इन 19 मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 35 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से कुल 212 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: दर ब दर की ठोकरे खा रहा है भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित-हार्दिक करते हैं दुश्मनों जैसा बर्ताव