बड़ी खबर: दिल्ली टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने टीम को दिया बड़ा झटका, अचानक ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना
Published - 20 Feb 2023, 04:45 AM

Table of Contents
Pat Cummins: भारतीय टीम के हाथों लगातार दो टेस्ट मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक मुसीबतें टीम पर टूट रही है। नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच गंवाने के बाद टीम को तगड़ा झटका लगा है। मुश्किलों की घड़ी में कप्तान पैट कमिंस ने टीम को छोड़कर घर लौटने का फैसला किया है। खबर है कि दूसरे टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान अपनी सरजमीं के लिए रवाना हो चुके हैं। आखिर क्या है इसकी वजह आइये जानते हैं।
Pat Cummins होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना
भारत के खिलाफ खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारू टीम को धूल चटाई है। जिसके बाद टीम तीसरे मुकाबले में शानदार कमबैक करने की फिराक में है। लेकिन इस बीच टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट कप्तान पारिवारिक बीमारी के कारण कुछ समय के लिए घर लौटना पड़ा। न्यूजकॉर्प की रिपोर्ट के हवाले से फॉक्स क्रिकेट ने लिखा है कि 29 साल के कमिंस 2 दिन के लिए सिडनी आएंगे। हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच से पहले वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
Pat Cummins की टीम के हाथों लगी शर्मनाक हार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज जारी है। सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। नागपुर में खेले गए मैच में मेहमान टीम को एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दिल्ली में हुए मुकाबले में मेजबान टीम की 6 विकेट से जीत हुई। दूसरे टेस्ट मैच की दूसरे पारी में जिस तरह कंगारू टीम का पतन हुआ उससे ये साबित हो गया है कि पैट कमिंस की टीम का सीरीज में वापसी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
ऐसा रहा है Pat Cummins का अबतक का प्रदर्शन
जहां ऑस्ट्रेलिया टीम को बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा है वहीं खुद कप्तान पैट कमिंस का प्रदर्शन भी इस सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं रहा है। शुरुआती दो मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन कर वह टीम की हार की वजह ही रहे हैं। उन्होंने 39.66 की औसत से केवल तीन ही विकेट निकाले हैं। उनके लिए सफलताएं हासिल कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है। अगर वह तीसरे टेस्ट मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो टीम सीरीज में कमबैक मुश्किल हो जाएगा। वहीं, इस मैच से पहले पैट इंदौर नहीं लौटते हैं तो उपकप्तान और सीनियर प्लेयर स्टीव स्मिथ उनकी जगह कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
Tagged:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ind vs aus pat cummins Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 2nd Test पैट कमिंसऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर