एशिया कप 2025 के बीच बदलेगा टीम का कप्तान, 84 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिलेगी कमान

Published - 08 Aug 2025, 12:00 PM

Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांच अब धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। करीब दो साल बाद आयोजित होने वाला यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इस बार आठ देशों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का गवाह बनेगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीमें इसे अपनी तैयारियों का सबसे अहम मंच मान रही हैं।

खिताब पर कब्जा जमाने के लिए सभी देश पूरी ताकत झोंक देंगे। इसी बीच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नेतृत्व में बदलाव कर सकता है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

Asia Cup 2025 के बीच बदलेगा टीम का कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का महाकुंभ शुरू होने में अब सिर्फ एक महीने का इंतजार बाकी है। 9 सितंबर से यूएई की सरज़मीं पर इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आगाज़ होगा, जिसे लेकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। ईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने इस बार मुकाबलों को 20-20 ओवर के प्रारूप में कराने का निर्णय लिया है।

पाकिस्तान, भारत सहित तमाम दिग्गज टीमें यहां अपनी योजनाओं को परखने और रणनीतियां बनाने के इरादे से उतरेंगी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। दरअसल, एशिया कप 2025 के दौरान टीम के कप्तान में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, ये 28 अगस्त से शुरू होने वाले दिलीप ट्रॉफी 2025 में होगा।

Asia Cup 2025 के दौरान अचानक इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कमान

अगस्त 2025 से भारत में दिलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया गया है। इस बीच भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को नॉर्थ ज़ोन टीम की कमान सौंपी गई है। वह बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सेलेन्स में ईस्ट ज़ोन के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

लेकिन इस मैच के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। दरअसल, रिपोर्ट्स है कि शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है उन्हें नॉर्थ ज़ोन टीम का साथ छोड़ना पड़ेगा, जिसकी वजह से उनकी कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

84 मैच का रह चुके हैं हिस्सा

शुभमन गिल के बाहर हो जाने के बाद नॉर्थ ज़ोन टीम का कप्तान अंकित कुमार को नियुक्त किया जा सकता है। फिलहाल उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 27 वर्षीय खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब 84 मुकाबले खेले हैं।

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाला ये बल्लेबाज अब तक 36 फर्स्ट क्लास मैच का हिस्सा रहा है, जिसकी 61 पारियों में उनके बल्ले से पांच शतक की बदौलत 2151 रन निकले। इसके अलावा 27 लिस्ट ए में उन्होंने 1031 रन रन जड़े हैं। 21 टी20 में वह 459 रन ही बना पाए हैं।

  • एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होगा, जिसमें आठ देश भाग लेंगे और मुकाबले टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे।
  • टूर्नामेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
  • एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान दिलीप ट्रॉफी 2025 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
  • शुभमन गिल को दिलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन एशिया कप टीम में शामिल होने पर उन्हें टूर्नामेंट छोड़ना पड़ सकता है।
  • शुभमन गिल के बाहर होने पर अंकित कुमार को नॉर्थ ज़ोन का कप्तान बनाया जा सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अब तक 84 मैच खेले हैं।

शुभमन (कप्तान), आयुष, अर्शदीप, हर्षित, अंशुल कंबोज... एशिया कप 2025 से पहले 15 सदस्यीय टीम इंडिया का बोर्ड ने किया ऐलान

डिसक्लेमर: यह लेख सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों की रुचि और विश्लेषणात्मक नजरिए से तैयार किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और तुलनाएं लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। इसका उद्देश्य किसी खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंचाना या किसी के बारे में अफवाह फैलाना नहीं है। इसमें जो बातें कही गई हैं, वो सिर्फ एक राय है। इसे एक सामान्य जानकारी और क्रिकेट पर आधारित विचार के रूप में ही पढ़ें।

Tagged:

shubman gill team india duleep trophy Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर