ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए Team India का कप्तान हुआ तय, 2009 में अपना डेब्यू करने वाले स्टार ऑलराउंडर को सौंपी गई कमान

Published - 18 Jul 2025, 11:04 AM

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान का नाम सामने आ गया है। इस दौरे पर बीसीसीआई ने एक ऐसे स्टार ऑलराउंडर को टीम का कप्तान बनाया है, जिसने साल 2009 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब वह कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को लीड करता नजर आएगा।

वहीं, बता दें कि, इस समय भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेल रही है, जिसमें टीम इंडिया का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी युवा कप्तान शुभमन गिल संभाल रहे हैं, जिन्हें रोहित के रिटायरमेंट के बाद यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान का नाम भी सामने आ चुका है।

ऑस्ट्रेलिया करेगी भारत का दौरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 14 सितंबर से होगी, जहां श्रृंखला का पहला मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा तो दूसरे मुकाबले की मेजबानी भी इसी मैदान को सौंपी गई है, जो कि 17 सितंबर को खेला जाएगा।

वहीं, तीसरा वनडे मैच 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। बता दें कि, तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत का दौरा करेगी। इस श्रृंखला को एकदिवसीय महिला वनडे विश्व कप 2025 को लेकर काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि विश्व कप के सभी मैच भारतीय सरजमीं पर ही खेले जाएंगे। ऐसे में दोनों महिला टीमों के पास तैयारी करने का शानदार अवसर होगा।

ये स्टार ऑलराउंडर संभालेगा कमान!

भारतीय महिला टीम की बागडोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी जा सकती है। हरमनप्रीत भारत की सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपना वनडे डेब्यू साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

इसके बाद वह वह लगातार टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हरमनप्रीत कौर ने साल 2013 से 2025 तक कुल 34 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली है और 23 मैचों में उन्हें विजय मिली है तो 10 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि, मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया (Team India) का नियमित कप्तान नियुक्त किया गया था, जो तीनों फॉर्मेट में भारत की अगुवाई करती हैं।

Team India के लिए शानदार रहे हैं हरमन के आंकड़े

साल 2009 में वनडे डेब्यू करने वालीं हरमनप्रीत कौर ने भारतीय महिला टीम के लिए अभी तक कुल 147 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.55 की औसत के साथ 3960 रन बनाए हैं। इस दौरान कप्तान के बल्ले से 6 शतक और 19 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

वनडे के अलावा हरमनप्रीत ने 182 टी20 मैचों में भारत के लिए 3654 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 14 फिफ्टी शामिल हैं तो 6 टेस्ट की 9 पारियों में वह 200 रन ठोक चुकी हैं, जिसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है।

हरमनप्रीत महिला टीम इंडिया (Team India) की एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जो सभी प्रारूपों में टीम का प्रतिनिधित्व और नेतृत्व दोनों करती हैं। इसके अलावा कप्तान ने गेंदबाजी में भी विकेट चटकाएं हैं। उन्होंने वनडे, टी20 और टेस्ट में क्रमश: 31, 32 और 12 विकेट हासिल किए हैं।

बल्लेबाजी आंकड़ें:

प्रारूपमैचइनिंगनाबादरनउच्चतम स्कोर
WTests69120069
WODIs147127213960171*
WT20Is182162353654103

गेंदबाजी आंकड़ें:

प्रारूपमैचइनिंगगेंदेंरनविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (एक इनिंग)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (एक मैच)
WTests67428185125/449/85
WODIs1477117121508312/162/16
WT20Is18262760795324/234/23

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में युवराज-हरभजन-रैना समेत इन दिग्गजों को मौका

Tagged:

harmanpreet kaur india vs australia IND vs AUS ODI series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर