यह दिग्गज संभालेगा 2019 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान, औपचारिक ऐलान बहुत जल्द
Published - 15 Apr 2018, 10:38 AM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस समय संकट के दौर से गुजर रही है. बॉल टेम्परिंग की घटना के बाद पूरी टीम का आत्मविश्वास टूट सा गया है. कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर प्रतिबन्ध लगने के बाद टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को दिया गया है लेकिन उन्हें स्थाई रूप से इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती. गौरतलब है कि अभी फिंच शादी के बाद भारत में आईपीएल खेल रहे हैं.
गौरतलब है कि 2019 में विश्वकप खेला जाना है. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि किस खिलाड़ी के कंधे पर टीम की कमान सौंपी जाये. ऐसा कौन है जो वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेगा…? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस लिस्ट में पहला नाम जिसपर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है एरोन फिंच का. जो मौजूदा समय में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के मैच से पहले फिंच ने बताया कि
“मुझे अभी नहीं पता है कि टीम मैनेजमेंट इस बारे में क्या सोच रही है. हालांकि अगर ऐसा मौका आया तो अपने अपना हाथ जरूर खड़ा करुंगा, लेकिन फिलहाल मैंने सच में इसके बारे में कुछ नहीं सोचा है."
हालांकि उनके अलावा मिशेल मार्श, ट्रैविस हेड और पीटर हेंडकॉम्ब भी विकल्प हो सकते हैं. ये तीनों अपने-अपने राज्यों के लिए कप्तानी करते हैं. फिर भी एरोन फिंच ही सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.