आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान राणा से उनकी तैयारी को लेकर कुछ सवाल पूछे गए, जिस पर वो अटपटा बयान देते हुए कैमरे कैद हो गए. जिससे ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं है कि, नितीश राणा कितनी तैयारी करके मैदान पर उतरे हैं. इस बारे में बातचीत के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं?
टॉस के दौरान होम वर्क करके नहीं उतरे नितीश राणा
पंजाब किंग्स के खिलाफ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) की लापरवाही देखने को मिली. दरअसल टॉस जीतने के बाद राणा ने पहले गेंदबाजी चुनी. जिस पर उनसे मुरली कर्तिक ने पूछा गया कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा जीती है. आपने गेंदबाजी क्यों चुनी? इस सवाल पर नितीश राणा (Nitish Rana) ने अजीबों गरीब बयान देते हुए कहा,
''मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं था. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मैंने बॉलिंग करने का पहले फैसला किया. मैं कप्तानी को लेकर उत्साहित हूं. क्योंकि बहुत कम लोगों को यह मौका मिलता है. आखिरकार यह क्रिकेट का खेल है इसलिए ज्यादा दबाव नहीं है''.
कप्तानी में खल सकती है श्रेयस अय्यर की कमी!
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के बाद अंतरिम कप्तान, रूप के रूप में नितीश राणा को चुना है. राणा 2018 से केकेआर का हिस्सा हैं. उन्होंने टीम के लिए 74 मैचों में 26.02 की औसत से 1,744 रन बनाए हैं. जिसमें 11 अर्धशत शामिल रहे हैं.
बता दें कि अय्यर की गैर-मौजूदगी में उनकी कमी खल सकती है क्योंकि श्रेयस IPL में 55 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं. जबकि नितीश राणा (Nitish Rana) ने घरेलूक्रिकेट में दिल्ली की टीम के लिए कप्तानी कि है, लेकिन आईपीएल में कप्तानी करना उतरना आसान नहीं होता है. क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर विश्व भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते है. जिसके बारे में अच्छे रीढ करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से बाहर हुए केन विलियमसन को रिप्लेस कर सकते हैं 3 खिलाड़ी, एक तो IPL में कर रहा है कॉमेंट्री