सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कप्तान के नाम तय, मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर को BCCI ने सौंपी कमान
Published - 16 Jul 2025, 12:24 PM | Updated - 16 Jul 2025, 12:31 PM

Table of Contents
World Cup : सभी भारतीय टीमें इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं। पुरुष सीनियर टीम मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जबकि महिला टीम वनडे सीरीज खेल रही है। लेकिन इस सीरीज के बाद भारतीय टीम सितंबर में होने वाले विश्व कप के लिए तैयार होगी।
फिलहाल, टीम की घोषणा होना बाकी है। लेकिन कुछ नाम पहले से ही तय हो चुके हैं कि किसे मौका मिलेगा। इनमें कप्तान का नाम भी शामिल है। मुंबई इंडियंस के इस ऑलराउंडर को कमान सौंपी जाएगी।
यह खिलाड़ी World Cup में टीम इंडिया करेगा कप्तानी
मालूम हो कि इस साल महिला वनडे विश्व कप (World Cup) होना है। इस महाकुंभ की मेजबानी का अधिकार भारत के पास है। टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होना है। पहला मैच मेजबान टीम और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। अगर इस इवेंट में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें, तो यह ज़िम्मेदारी हरमनप्रीत कौर के कंधों पर होगी।आपको बता दें कि हरमनप्रीत महिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं। वह इस टीम को दो बार खिताब दिला चुकी हैं।
हरमनप्रीत कौर का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन
इसके अलावा, अगर महिला वनडे विश्व कप 2025 (World Cup) में भारत की कप्तानी करने वाली हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन की बात करें, तो इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 141 वनडे मैचों में 37 की औसत से 3803 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 31 विकेट भी लिए हैं।
कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत का रिकॉर्ड
हरमनप्रीत कौर के कप्तानी रिकॉर्ड पर नज़र डालें, तो उनका कप्तानी रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 26 मैचों में 1012 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पाँच अर्धशतक शामिल हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 18 मैच जीते हैं और 9 हारे हैं, एक मैच ड्रॉ रहा। ऐसे में 2025 के वनडे विश्व कप में भारत के खेल प्रेमियों को घरेलू मैदान पर होने वाले इस टूर्नामेंट(World Cup) में खिताब जीतने की उम्मीद होगी।
कैसी हो सकती है टीम इंडिया की टीम?
अगर बात करें कि महिला वनडे विश्व कप (World Cup) में टीम इंडिया की टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, तो यहाँ उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जगह बनाई हो। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ सभी खिलाड़ियों के लिए जगह बनाने का आखिरी मौका है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ 16 जुलाई से शुरू हो रही है।
महिला World Cup के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, श्री चरणानी, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव
महिला World Cup का पूरा शेड्यूल नीचे देखें
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर