Shadab Khan: पीएसएल (PSL 2023) का 21वां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Islamabad United vs Quetta Gladiators 2023) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अंत रोमांच देखने को मिला. हालांकि इस्लामाबाद बल्लेबाजी के बावजूद भी इस मुकाबले को 2 विकेट शेष रहते ही इस मुकाबले को जीत लिया. इस जीत को कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) हजम नहीं कर पा रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने मैच के बाद ऐसा बयान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Shadab Khan ने जीत के बाद दिया बड़बोला बयान
रावलपिंडी में रविवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में 20वें ओवर तक फुल रोमांच देखने को मिला. क्योंकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमें एक दूसरे के साथ जद्दोजहत करती हुई नजर आ रही थी. लेकिन अत में शादाब खान (Shadab Khan) की अगुवाई वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अतिंम ओवर की 3 गेंद शेष रहते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच मिली जीत के बाद शादाब ने ऐसा बयान दिया जो सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने मैच के बाद कहा,
''मुझे लगा कि आज दोनों टीमें हारने के लिए खेल रही थी. लेकिन हमने कुछ बेहतर खेला और हम जीत गए.यहां बहुत कुछ सीखने के लिए है. हमारे गेंदबाजी ने उन्हें 180 तक पहुंचने दिया और उसके बाद हमारी बल्लेबाजी ढह गई. एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैं जिम्मेदारी लेता हूं, मेरी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अच्छी नहीं रही. मैं खराब शॉट खेलकर आउट हुआ. खैर आखिर में हमें दो अंक मिले यही मायने रखता है.''
इस्लामाबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद
अगर इस्लामाबाद यूनाइटेड इस मुकाबले में हार जाती तो उनका PSL 2023 का सफर यही समाप्त हो सकता था. लेकिन इस्लामाबाद के खिलाड़िय़ों ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मैच के अंत कांटे की टक्कर दी. जिसका परिणाम यह रहा कि उन्होंने प्लेऑफ मे अपनी जगह बना ली.
इस मुकाबले में इस्लामाबाद की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. क्योंकि सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. वहीं उनके जोड़ीदार एलेक्स हेल्स भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 12 रन पर चलते बनें.
कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 8 रन पर आउट हो गए. जिसके बाद PSL 2023 के 8वें सीजन में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे आजम खान ने ताबड़तोड़ 35 और फहीम अशरफ ने 39 रन ठोक कर इस्लामाबाद को जीत में अहम रोल अदा किया.