SRH vs RCB: जीत के बाद विराट कोहली ने बताई हो वजह जिसके कारण मैच में कर सके वापसी

author-image
पाकस
New Update
virat kohli ipl uae

आईपीएल (IPL) में रोमांच का दौर शुरू हो चुका है. तीन बार फाइनल खेलने के बावजूद खिताब जीतने में नाकाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आज इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले मैच में कप्तान कोहली की अगुआई में बैंगलोर ने 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराया तो आज एक बार खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से मात दे दी. कप्तान कोहली (Kohli) ने इस जीत को टीम की जीत बताया है.

कप्तान कोहली ने की मैक्सी की तारीफ

kohli and glenn

लगातार दूसरा मैच जीतने के बाद उत्साहित बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि -

" मुझे बहुत गर्व हो रहा है की हम फिर से जीत गए. यह हमारे लिए टॉप गेम था अब गेम और मुश्किल होता जाएगा. कल केकेआर और एमआई के मैच में भी यह देखने को मिला-आप सभी ने इसे देखा. टीम के विकल्प गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन किया है. मैंने उनसे कहा था कि अगर हमने 149 तक लड़ाई कर ली तो विपक्ष के लिए यह मुश्किल हो जाएगा. मुझे विश्वास था कि हम जीत सकते हैं.

 पुरानी गेंद के साथ विकेट और ज्यादा मुश्किल होता चला गया. यह पहले छह ओवरों में गति मिलने की बात है, मैक्सी ने वो गति दी और पारी खेली जिससे हम 150 तक पहुंच सके. वैसे अभी हम इस जीत से इतने उत्साहित नहीं हैं. हम योजना के साथ खेल रहे हैं और सभी खिलाड़ियों का साथ भी है. दिल्ली से हर्षल फिर हमारी टीम का हिस्सा बने हैं. यह टूर्नामेंट अभी लम्बा जाएगा और सभी को मेहनत करनी होगी."

बैंगलोर ने दिया था 150 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाए. इस दौरान उनकी टीम के 8 विकेट गिर चुके थे. बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 छक्के और 5 चौके निकले. यह बैंगलोर की टीम का इकलौता अर्धशतक रहा. वहीं हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 और आलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 143 रन ही बना सकी.

पिछले 5 साल में पहला अर्धशतक

glenn

आईपीएल (IPL) का संस्करण ना सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खुशियों भरा है. बल्कि टीम के मध्यक्रम में बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के लिए भी अच्छा है. टीम ने जहां लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. वहीं आईपीएल में 5 सालों बाद ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतक निकला. इससे पहले 2016 में उनके बल्ले से पचासा निकला था. उस साल उनका उच्चतम स्कोर 68 था. मैक्सवेल ने अभी तक अपने 84 मैचों में सिर्फ 7 ही अर्धशतक लगाये हैं.

डेविड वार्नर विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021