लोकेश राहुल की वापसी पर खुलकर बोले विराट कोहली, फिटनेस पर अभी भी संशय

Published - 02 Aug 2017, 11:13 AM

खिलाड़ी

भारत और श्री लंका के बीच होने वाला तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल यानि गुरूवार को श्री लंका के कोलम्बों मैदान पर खेला जायेगा। कल शुरू होने वाले मैच से पहले भारतीय कप्तान ने मीडिया से बात की। आपको बता दें, भारत द्वारा पहले टेस्ट मेैच में मेजबान श्री लंका को करारी शिकस्त देने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साह काफी ऊंचा है। दूसरा टेस्ट मैच कल शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेस किया, जिसमें उन्होंने टीम के बारे में मीडिया से कई बातों का खुलासा किया।

भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ-

मीडिया से बात करते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने श्री लंंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, जिसके कारण टीम इण्डिया को जीत में अहम भूमिका निभाई। गाल स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच में पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बताया, साथ ही पिच में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी बहुत अतिरिक्त उछाल की बात कही थी। जिन सब कारणों से ही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दें , भारत के गब्बर कहे जाने वाले पहले शिखर धवन ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। जिसके कारण पहले टेस्ट मैच में उन्हें ‘मैन आफ द मैच’ दिया गया।

के एल राहुल पर कही यह बात-

जब भारतीय क्रिकेट कप्तान से मीडिया ने दूसरे टेस्ट मैच मे भारतीय ओपनर के एल राहुल की वापसी के बारे में बात की तब उन्होंने कहा कि “अभी उनकी फिटनेस को लेकर संशय है। साथ ही पहले टेस्ट मैच में के एल राहुल के नहीं खेल पाने पर अफसोस जताया। हालांकि उन्होंने यह उम्मीद जताई कि कोलम्बो में खेला जाने वाला दूसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी हो सकती है।”

यह देखना दिलचस्प होगा श्री लंका से पहला टेस्ट मैच में जीतकर 1-0 से बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम में के एल राहुल की वापसी के बाद कौन सा खिलाड़ी बाहर बैठेगा.

हर स्थिति से निपटने को तैयार टीम इण्डिया-

प्रेस कांफ्रेस के दौरान जब मीडिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए कोलम्बों में होने वाले पिच के बारे में पूछा तब कोहली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि हम हर स्थिति में खेलने को तैयार है। वैसी पिच को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह पिच बल्लेबाज के अनुकूल रहने वाली है हालांकि पहले दिन के खेल होने के बाद ही पिच के बारे में सही जानकारी हो पायेगी।

भारत ने श्री लंका पर बढ़ाई 1-0 से बढ़त-

आपको बता दें, भारत ने तीन टेस्ट मैचो की सीरीज में पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे जैसी टीम से पराजित होने के बाद श्री लंका की टीम का लय भारत के खिलाफ भी कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा था। श्री लंका की टीम वर्तमान समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 7 वीं पायदान पर है। भारत ने पहला टेस्ट मैच बड़ी ही आसानी से मेजबान श्री लंका से जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। भारत की तरफ से 190 रनों की शानदार बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन को मैन आफ दे मैच मिला।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli