केएल राहुल के चेले ने हमेशा के लिए खत्म किया युजवेंद्र चहल का करियर, अब चाहकर भी नहीं हो पाएगी टीम इंडिया में वापसी

Published - 05 Dec 2023, 08:38 AM

captain kl rahul will not give a chance to yuzvendra chahal because of this player

Yuzvendra Chahal: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. इस दौरे पर लंबे समय से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वापसी हुई है. लेकिन, यह उनके साथ एक छलावा सा लग रहा है, क्योंकि वह बेंच गर्म करते हुए नजर आएंगे. जबकि कप्तान केएल राहुल अपने इस चहते खिलाड़ी को पूरी सीरीज में मौका दें सकते हैं. उस खिलाड़ी के चलते चहल का प्लेइंग-11 में फिट हो पाना कतई संभव नहीं है.

केएल राहुल की कप्तानी में Yuzvendra Chahal का बर्बाद हो सकता है करियर!

KL Rahul

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया के सबसे अनलकी खिलाड़ियों में से एक है. जिस टीम में उन्हें होना चाहिए वहां उनका चयन नहीं होता है, अगले साल जून में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. उनका सिलेक्शन टी20 सीरीज में होना चाहिए था, मगर ऐसा नहीं हुआ.साउथ अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी हुई.

yuzvendra chahal (25)
yuzvendra chahal

मगर चहल का खेल पाना मुश्लि लग रहा है. स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) के होते हुए उनका प्लेइंगा-11 में जगह बनाना तोड़ा मुश्किल है. क्योंकि अक्षर गेंजबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में रन बनाकर भी टीम को योगदान देते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान केएल राहुल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और अक्षर पटेल में किसे मौका देते हैं?

चहल के करियर में अक्षर पटेल लगा सकते हैं सेंध

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को लगातार मौके दिए जा रहे हैं. जबकि चयनकर्ताओं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ अनदेखी कर रहे हैं. पटेल को एशिया कप में भी खेले थे. मगर वनडे विश्व कप में वह चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सकें. माना जा रहा था पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चहल को चुना जा सकता है.

लेकिन, बीसीसीआई ने अचानक रविचंद्रन अश्विन को चुनकर युजवेंद्र के साथ खेला कर दिया. इसका मतलब साफ है कि चहल बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा नहीं है. अक्षर पटेल को मौका मिलने की वजह साफ है कि वह गेंदबाजी से साथ- साथ बल्लेबाजी करने का भी माद्दा रखते हैं. पटेल अंत में जरुरत पड़ने पर फिनिशर की भूमिका भी अदा करने में पूरी तरब सक्षम है. वह यह कारनामा भारत के लिए कर चुके हैं. जिसकी वजह से पटेल ने चहल के करियर मे सेंध लगाने का काम किया.

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट या द्रविड़ नहीं बल्कि जय शाह को मिला क्रिकेट का ये सबसे बड़ा अवॉर्ड, मामला देख हैरत में करोड़ों फैंस

Tagged:

sa vs ind Yuzvendra Chahal team india IND vs SA 2024 axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.