कप्तानी में फिर चमके जयदेव उनादकट, रणजी 2024 में गेंद से लाया तूफान, 1-2 नहीं विकेटों की झड़ी लगाकर ठोका वापसी का दावा

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट हॉल लिया। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा भी ठोक दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Jaydev Unadkat in ranji trophy 2024-25

Jaydev Unadkat: रामकृष्ण कॉलेज ग्राउंड पर रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के पहले दौर का मुकाबला सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम 203 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद गेंदबाजी में कप्तान जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को मुश्किल स्थिती से बाहर निकाला। हालाकि इसके बावजूद तमिलनाडु की टीम ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

यह भी पढ़ेंः शतक के बावजूद Sanju Samson की टीम इंडिया में जगह नहीं होगी पक्की, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

Ranji Trophy के मुकाबले में मचाया धमाल

Jaydev Unadkat

सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में केवल अनुभवी अर्पित वासवदा ने एक छोर पर नाबाद 62 रन बनाए। इसके बाद जवाब में तमिलनाडु की टीम एन जगदीशन की शतकीय पारी की बदौलत 367 रन बनाने में सफल रही। सौराष्ट्र की तरफ से जयदेव उनादकट ने 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए और विपक्षी टीम के आधे से ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

हालांकि ये पहले ऐसा मौका नहीं था जब इस गेंदबाज ने रणजी में गेंदबाजी से धमाल मचाया हो। इसके पहले भी उन्होंने लाल गेंद से कई बार कमाल का प्रदर्शन किया है। जयदेव उनादकट ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला पिछले साल 2023 में खेला था। लेकिन अगल वह अपनी इस फॉर्म को जारी रखते हैं तो जल्द ही वह भारतीय के साथ एक बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं।

 ससेक्स की टीम के साथ बढ़ाया था करार

Jaydev unnadkat sussex

32 साल के लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर जयदेव उनादकट डोमेस्टिक क्रिकेट और टी20 लीग्स के अलावा इंग्लैंड की धरती पर काउंटी क्रिकेट भी खेलते हैं। वह काउंटी टीम ससेक्स के प्रमुख गेंदबाज हैं। हाल ही में सेसक्स की टीम ने उनादकट के साथ अपने अनुबंध को बढ़ाया था। ससेक्स के साथ उनका काउंटी कॉन्ट्रैक्ट साल 2024 तक के लिए था। जो अब 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

सौराष्ट्र की Ranji Trophy 2024-25 टीम: 

जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), तरंग गोहेल (विकेटकीपर), अर्पित वासवदा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, युवराजसिंह डोडिया, डी. जडेजा , पार्थ भूत, विश्वराज जड़ेजा, हितेन कन्बी, नवनीत वोरा, पार्श्वराज राणा।

यह भी पढ़ेंः Babar Azam का करियर खत्म! PCB के इस फैसले से क्रिकेट जगत में मची खलबली

Jaydev Unadkat Ranji Trophy 2024-25