IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट से पहले बड़ा झटका, बीमार होने की वजह से कप्तान हुए बाहर, इस गेंदबाज को सौंपी गई कमान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) शुरू होने में एक दिन से भी कम समय बचा है। वीरवार को चेन्नई का एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। भारतीय खिलाड़ी पिछले एक हफ्ते से इसकी तैयारियों में जुटें हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम नेट्स में जमकर अभ्यास करती नजर आई है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। तबीयत ठीक न होने की वजह से कप्तान को पहले मैच से बाहर होना पड़ा है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बीमार हुआ कप्तान

19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इससे पहले अफगानिस्तान टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने वाली है। 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।

लेकिन इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा बीमार हो गए हैं। इसकी वजह से उन्हें AFG vs SA पहले वनडे से बाहर कर दिया गया है। प्रोटियाज क्रिकेट बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि वह दोबारा टीम से कब जुड़ेंगे।

बोर्ड ने दी कप्तान के टीम से बाहर होने की जानकारी 

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक स्टेटमेंट जारी कर टेम्बा बावूमा के टीम से बाहर होने की खबर दी। उन्होंने पहले मैच के लिए कार्यवाहक कप्तान की भी घोषणा की। प्रोटियाज़ क्रिकेट बोर्ड ने कहा,

'प्रोटियाज वनडे इंटरनेशनल (ODI) के कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के कारण बुधवार, 18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. एडेन मार्करम उनकी जगह पर कार्यवाहक कप्तान होंगे.'

पहली बार खेली जाएगी अफगानिस्तान-अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि, 0 आईसीसी इवेंट्स में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी है। साल 2019 और 2023 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफ्रीका की भिड़ंत अफगानिस्तान से हुई थी।

इस दौरान प्रोटियाज़ टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर दबदबा कायम किया। बता दें कि अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि तीसरा मैच 22 सितंबर को होगा।

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा की वजह से हुआ इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद!

यह भी पढ़ें: IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए मौसम और पिच रिपोर्ट IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI

Temba Bavuma IND vs BAN SA vs AFG IND vs BAN 2024