VIDEO: हरमन के निकले आंसू, तो मंधाना-शेफाली ने लगाए ठुमके, चीन में जीत का तिरंगा लहराने के बाद भारतीय टीम ने मनाया जश्न

Published - 25 Sep 2023, 10:17 AM

VIDEO: हरमन के निकले आंसू, तो मंधाना-शेफाली ने लगाए ठुमके, चीन में जीत का तिरंगा लहराने के बाद भारती...

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का मौका चूकने वाली हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने हांग्झू में मौका नहीं गंवाया और एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के फाइनल में श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया की इस जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है. जीत के बाद टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का एक अलग ही रुप देखने को मिल रहा है.

फाइनल जीतने के बाद भावुक हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर

Asian Games 2023-Harmanpreet Kaur
Asian Games 2023-Harmanpreet Kaur

श्रीलंका को रौंदने के बाद भारतीय टीम जब पेवेलियन की तरफ लौट रही है तो सभी खिलाड़ी काफी खुश और मस्ती की मूड में नजर आ रही हैं. शेफाली वर्मा को डांस करते हुए देखा जा सकता है. भारतीय फैंस तिरंगे को लेकर झूम रहे हैं. इसी बीच वीडियो में तमाम खिलाड़ियों के बीच कप्तान हरमनप्रीत काफी (Harmanpreet Kaur) इमोशनल नजर आ रही हैं. उन्हें अपनी टी-र्शट से आंसू पोंछते हुए देखा जा सकता है. एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में गोल्ड जीतने के बाद हरमन का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

मंधाना और रोड्रिग्स की बेहतरीन पारी

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

बात मैच की करें तो टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 46 रन स्मृति मंधाना ने बनाए. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 40 गेंदों पर 42 रनों की अहम पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला.

19 रनों से भारत ने जीता मैच

Indian Women Cricket Team
Indian Women Cricket Team

117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी और मैच 19 रन से हार गई. हसीनी परेरा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए. भारत के लिए तितास साधू ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट झटके. राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 विकेट मिले. दीप्ति शर्म, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्द को 1-1 विकेट मिले. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल निश्चित ही भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में सहायक होगा.

भारतीय खिलाड़ियों को मिला गोल्ड मेडल

Asian Games 2023- Team India
Asian Games 2023- Team India

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) की गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय टीम को श्रीलंका पर जीत के तुरंत बाद सम्मानित किया गया. सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल पहनाया गया. बता दें कि श्रीलंका को सिल्वर मेडल तथा बांग्लादेश को ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो गिल -ईशान की हुई छुट्टी, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज़ के लिए हुआ 15 सदस्य टीम का ऐलान

ये भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने किया रिलीज! इन 6 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

Tagged:

harmanpreet kaur team india IND W vs SL W Asian Games 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.