VIDEO: सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार पर बिलख-बिलख कर रोईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, तो हरलीन ने पोंछे आंसू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार पर बिलख-बिलख कर रोईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, तो हरलीन ने पोंछे आंसू

बीते वीरवार ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के हाथों टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में मिली हार से भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी निराश नजर आई। इस हार के बाद टीम का विश्वकप का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। हार के बाद कप्तान कौर को पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। इससे जुदा वीडियो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

अंजुम चोपड़ा को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur

23 फरवरी को भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसके खिताब जीतने का सपना महज सपना ही रह गया। इस हार से कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश भी नजर आई। लेकिन दिग्गज खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा को देख वह अपनी भावनाओं पर काबू ना पा सकी और उन्हें गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगी। मैच गंवाने के बाद कौर ने बहुत देर तक खुद को संभाल के रखा हुआ था। मगर अंजुम को देख उनके सब्र का बांध टूट गया। उनका ये इमोशनल वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

आउट होने के बाद Harmanpreet Kaur ने खोया था आपा

Harmanpreet Kaur

सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने 34 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेल 52 रन जोड़े। लेकिन ऐलिस हेली के रन आउट कर देने की वजह से वह अपनी सी पारी को आगे नहीं बढ़ा सकी। जब भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर महज 28 रन ही बना सकी थी तब कप्तान मोर्चा संभालने के लिए मैदान पर आई। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शानदार साझेदारी की और टीम की मैच में वापसी करवाई।

हालांकि, 15वें ओवर में दो रन चुराने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठी। क्योंकि जब वह अपना दूसरा रन पूरा कर रही थी तो उनके क्रीज़ पर पहुंचे से पहली ही हेली ने गिल्लियां बिखेर दी। ऐसे में रन आउट होने के बाद वह अपने इमोशन पर काबू नहीं पा सकी और पहली मैदान पर ही गुस्से से बल्ला फेंक दिया। इसके बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ और सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त भी एग्रेसिव नजर आईं।

भारतीय टीम की हुई 5 रन से हार

Harmanpreet Kaur

वहीं, अगर मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम के हाथों महज 5 रनों से हार लगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया इटम ने 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। इसके बाद मिडिल ऑर्डर पर मोर्चा संभालने के लिए जेमिमा और हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) की जोड़ी आई और इन दोनों की आतिशी पारी के बूते टीम 167 रन का स्कोर हासिल करने में कामयाब हुई। हालांकि, इनको अन्य खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिला और भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।

harmanpreet kaur भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर INDW vs AUSW Anjum Chopra ICC Womens T20 World Cup 2023