ओवल टेस्ट से पहले कप्तान हुआ इंजर्ड, अहम मुकाबले से हुए बाहर

Published - 29 Jul 2025, 05:34 PM | Updated - 29 Jul 2025, 05:36 PM

Captain Injured Before Oval Test Out Of Important Match 1

Oval Test: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारतीय टीम की पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जारी है। इस सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिलना अब नामुमकिन है। सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है। अब टीम इंडिया को ओवल (Oval Test) के मैदान पर टेस्ट सी़रीज का आखिरी मैच खेलना है। जहां पर भारतीय टीम की जीत ही शुभमन गिल को उनकी पहली सीरीज हार से बचा सकती है।

लेकिन इसी बीच अब ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। इस अहम मुकाबले से पहले कप्तान के इंजर्ड होने की खबर सामने आई है। जिसका असर सीरीज पर भी पड़ने वाला है। कप्तान की अचानक इंजरी का असर टीम पर भी पड़ा है। जिसके बाद बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Oval Test से पहले साईं सुदर्शन ड्रॉप, तो अब रोहित शर्मा का ये खास खिलाड़ी संभालेगा नंबर 3 का स्पॉट

Oval Test के बीच इंजर्ड हुए कप्तान

Captain Injured Before Oval Test Out Of Important Match

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। जहां पर टीम इंडिया को अब सीरीज का आखिरी मैच ओवल (Oval Test) के मैदान पर खेलना है। इस टेस्ट मैच से पहले ही कप्तान के इंजर्ड होने की खबर सामने आई है। यहां पर हम टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की बात नहीं कर रहे हैं। यहां पर हम न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी लैथम इंजर्ड की बात कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) इंजर्ड हो गए हैं। कंधे की चोट की वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर वो हो गए। टॉम लैथम के स्थान पर मिशेल सैंटनर को टीम में स्थान दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में वो फील्डिंग करते हुए इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद प्लेइंग-11 के लिए उन्हें फिट नहीं माना गया है।

दूसरे टेस्ट के लिए फिट होंगे खिलाड़ी

टॉम लैथम (Tom Latham) को इंग्लैंड में घरेलू टी20 मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी और उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए फिट नहीं माना गया है। लेकिन बाएं हाथ का शीर्ष क्रम का बल्लेबाज टीम के साथ बना रहेगा, इस उम्मीद के साथ कि वह शेवरॉन के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी फिटनेस हासिल कर लेगा। मिशेल सेंटनर ने 30 टेस्ट मैचों में 1066 रन और 74 विकेट हासिल किए हैं।

बता दें, हरारे में टी20 ट्राई-सीरीज़ की जीत के बाद अब खिलाड़ी को नई भूमिका मिली है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने लैथम के प्रति निराशा जाहिर की है। लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सैंटनर का समर्थन किया। खिलाड़ी को लेकर कहा गया कि

“ये कभी भी अच्छा नहीं होता जब आप अपने कप्तान (टॉम लैथम) को खो देते हैं, जो एक विश्व स्तरीय सलामी बल्लेबाज और एक महान टीम मैन है, लेकिन यह कहा गया है कि हम उसे दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रखने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करने जा रहे हैं। मिच (सैंटनर) ने इस हालिया श्रृंखला में टी20 टीम के साथ शानदार काम किया है। हालांकि प्रारूप अलग है, लेकिन खिलाड़ियों में निश्चित रूप से उनका सम्मान है और कुछ बेहद अनुभवी टेस्ट क्रिकेटरों द्वारा उनका समर्थन किया जाएगा, इसलिए मुझे विश्वास है कि वह बहुत अच्छा काम करेंगे।"

टेस्ट सीरीज शेड्यूल-

पहला टेस्ट30 जुलाई-3 अगस्तबुलावायो
दूसरा टेस्ट7 अगस्त-11 अगस्तबुलावायो

ये भी पढ़ें- Oval Test के लिए हुआ टीम का ऐलान, CSK के 3 स्टार प्लेयर्स को बोर्ड ने दी 15 सदस्यीय दल में जगह

Tagged:

Mitchell Santner tom latham Oval Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर