कप्तान ने दिया 440 वोल्ट का झटका, नहीं खेलेंगे एशिया कप 2025 के बचे हुए मुकाबले?

Published - 23 Sep 2025, 06:04 PM | Updated - 23 Sep 2025, 11:37 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में इस वक्त सुपर-4 मुकाबले खेले जा रहे हैं. बांग्लादेश ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम को हराते हुए शानदार जीत हासिल की है। अब बांग्लादेश को भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है।

भारत के खिलाफ के खिलाफ 24 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम का एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।

भारत के खिलाफ कब खेलना है बांग्लादेश को मुकाबला?

एशिया कप 2025 ( Asia Cup 2025) में बांग्लादेश को 24 सितंबर को भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. अब बांग्लादेश की निगाहें भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हैं।

भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम के कप्तान लिटन दास (Litton Das) चोटिल हो गए हैं। उनका भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है। एशिया कप 2025 में अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लग गई।

Asia Cup 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर लिटन दास?

बांग्लादेश की टीम के कप्तान लिटन दास एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले चोटिल हो गए. भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वह आईसीसी क्रिकेट अकादमी में जमकर अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान उनकी पीठ में तकलीफ हुई और उन्होंने तुरंत अभ्यास बंद कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक लिटन दास मैदान पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. उन्होंने स्क्वायर कट शॉट खेलने का प्रयास किया तभी उनकी कमर के बाई ओर दर्द महसूस हुआ। इसके तुरंत बाद उन्होंने अभ्यास छोड़ दिया। टीम के फिजियो बैजिद उल इस्लाम ने उनका प्राथमिक निरीक्षण किया और आगे की मेडिकल जांच की सलाह दी है।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि,

"हम आज लिटन दास का दोबारा आंकलन करेंगे। बाहर से देखने पर वह ठीक लग रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला मेडिकल जांच के बाद ही लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W...', अर्जुन तेंदुलकर ने 5 विकेट हॉल लेकर घरेलू क्रिकेट में ढाया कहर, चाचा द्रविड़ के बेटे को भी दिखाया पवेलियन का रास्ता

लिटन दास की गैर मौजूदगी में कौन होगा टीम का कप्तान?

एशिया कप 2025 ( Asia Cup 2025) में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है. हालांकि अब लिटन दास (Litton Das) के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है की टीम का नेतृत्व कौन करेगा? बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप 2025 के लिए उप कप्तान का ऐलान नहीं किया है।

ऐसे में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है कि लिटन दास एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बचे हुए मैचों से बाहर हो जाते हैं तो बांग्लादेश की टीम के कप्तानी कौन करेगा? इसमें मेहंदी हसन का नाम सामने आ रहा है।

मेहंदी हसन कर सकते हैं कप्तानी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बचे हुए मैचों से अगर लिटन दास बाहर हो जाते हैं तो मेहंदी हसन को बांग्लादेश की टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। मेहंदी काफी लंबे समय से बांग्लादेश की टीम के लिए खेल रहे हैं और उनके पास अच्छा खासा अनुभव भी मौजूद है। मेहंदी हसन बांग्लादेश की टीम के शानदार हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक हैं जो टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश मैच से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Tagged:

Litton Das IND vs BAN india vs Bangladesh cricket news Asia Cup 2025 Litton Das Injury

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश की टीम के कप्तान लिटन दास हैं।

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने श्रीलंका की टीम को हराया।