बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को आखिरी मुकाबले में धर्मशाला में 64 रन और 1 पारी से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट में पहली पारी में 218 रनों पर ही ढेर हो गई. जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसी के साथ भारत को 259 रनों की बढ़त ली.
जिसके जवाब में दूसरी पारी में इंग्लैंड का किला 195 रनों पर ढ़य गया और भारत ने धर्मशाला में 64 रन एक पारी मैच जीत लिया. वहीं खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी टीम को खरी-खोटी सुनाते हुए पोस्ट मैच के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी.
शर्मनाक हार के बाद Ben Stokes ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) काफी निराश है. वह बड़ी उम्मीद लेकर आए थे कि भारत को भारत में हारने का सहास दिखाएंगे. लेकिन, उनकी टीम ऐसा नहीं कर सकी. भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. इंडिया ने पहला टेस्ट हारने के बाद पूरी सीरीज में इंग्लैंड को वापसी करने का मौका नहीं दिया. वहीं पोस्ट मैच के दौरान इंग्लिश कप्तान ने बात करते हुए कहा,
''हम सीरीज की बेहतर टीम से हार गए हैं. हम ध्यान देंगे आगे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से सीरीज है. हम इस सीरीज से पॉजिटिव लेकर जाएंगे. बड़े रन नहीं बने तो हम इससे परेशान नहीं हुए. हमने टेस्टों में वापसी की लेकिन उस मूमेंटम को बरकरार नहीं रख सके. हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला. हैदराबाद के बाद जब भारत गेंदबाजी से शीर्ष पर रहे तो हम पर दबाव पड़ा.''
''अश्विन सहित जो क्वालिटी गेंदबाज उनकी टीम में हैं वह शानदार हैं, स्वीप हमारे काम नहीं आए, हमने रिस्क लिए और अपने विकेट गंवाए. अगर इस सीरीज की पॉजिटिव की बात की जाए तो बशीर जैसा स्पिनर हमें मिला है, जैक क्रॉली जिन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. एंडरसन का 700 विकेट लेना वाकई एक शानदार कारनामा है, जहां तेज गेंदबाज इस उम्र तक खेलते तक नहीं है. उन्हें देखकर वाकई मजा आया.''
इस टेस्ट सीरीज में नहीं चला बेन स्टोक्स का बल्ला
भारतीय सरजमीं पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने बेहद साधारण प्रदर्शन किया. हैदराबाद में खेले गए पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम लगातार 4 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. बेन स्टोक्स को आक्रामक कप्तानी के लिए आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. इंग्लैंड की इस हार के लिए उनकी कप्तानी और खराब बल्लेबाजी को दोषी ठहराया जा रहा है.
बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पहले टेस्ट में 70 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. उसके बाद रन बनाने के लिए तरसते दिखे. बता दें कि बेन स्टोक्स ने 5 मैचों की 10 पारियों में 70, 6, 47, 11, 41, 15, 3, 4, 0, 2 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक की निकला, जबकि गेंदबाजी में 1 विकेट हासिल किया.